.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एसकेडी संस्थान में धूमधाम से मनाया गया आजादी का अमृत महोत्सव


75 वर्षों में तमाम बाधाओं को पार करते हुए देश विश्वगुरु और महाशक्ति बनने को अग्रसर है- विजय बहादुर सिंह, प्रबंधक

आज़मगढ़: जहानागंज क्षेत्र के धनहुंआ स्थित एसकेडी इण्टर कालेज एवं एसकेडी विद्या मन्दिर में आजादी का अमृत महोत्सव रविवार को धूमधाम से मनाया गया। उपस्थित लोगो ने स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए लोगों को याद करते हुए देश की एकता और अखण्डता बनाये रखने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरूआत विद्यालय के संस्थापक विजय बहादुर सिंह द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान से की गई। इसके उपरांत देश के लिए अपने प्राणों को न्योछावर करने वाले महापुरूषों के चित्र पर प्रबन्धक, प्रधानाचार्य द्वारा माल्यार्पण किया गया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विद्यालय के संस्थापक ने कहा कि अमृत महोत्सव मनाते हुए देश आजादी के 75वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है। इस कालखण्ड में देश के सामने अनेक बाधायें आयी लेकिन सभी का सामना करते हुए यह विश्वगुरू और महाशक्ति बनने की ओर तेजी से अग्रसित है। पूरे कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग सहित कोरोना की सभी गाइडलाइन का पालन किया गया। प्रधानाचार्य रामजीत चौहान ने कहा कि आज भारत का विश्व पटल पर डंका बज रहा है। ओलम्पिक खेल से लेकर शिक्षा, चिकित्सा, तकनिकी सहित सभी क्षेत्रों में देश के युवा अपना परचम लहरा रहे हैं। वरिष्ठ अध्यापक जयनरायन सिंह ने स्वतंत्रता सेनानियों के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्रीकान्त सिंह, राजेश विश्वकर्मा, संतोश सिंह, सूर्यकुमार सिंह, राकेश पाण्डेय संजय यादव, सूर्यप्रकाश, आशुतोष सहित अभिभावकगण एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment