रेलवे स्टेशन, रोडवेज, होटल, माल, ढाबा को खंगाला, संदिग्धों की ली तलाशी
जिले के सभी थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों को सतर्कता बरतने का निर्देश
आजमगढ़: स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जिले में कई स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। एएसपी से लगायत सारे अधिकारी सड़क पर आ गए थे । भारी फोर्स के साथ एएसपी को सड़क पर देख लोग कुछ देर के लिए अनहोनी से ग्रसित हो गए थे। शासन के निर्देश पर स्वतंत्रता दिवस के पूर्व संध्या पर शनिवार की शाम को एसपी सुधीर कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस ने नगर क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों के संवेदनशील स्थानों पर चेकिंग शुरू कर दी । एसपी सिटी पंकज पांडेय, सीओ सदर सिद्धार्थ कुमार, शहर कोतवाल, सिधारी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर व पुलिस फोर्स के अलावा डाग स्क्वायड टीम के साथ रेलवे स्टेशन पर पहुंचे पुलिस के जवानों ने संदिग्ध दिखने वालों लोगों के बैग आदि की तलाशी लेनी शुरू की । इससे प्लेटफार्म नंबर एक पर मौजूद यात्री सहम गए। डाग स्क्वाड ने यात्रियों के सामानों के साथ रेलवे और रोडवेज परिसर के कोने-कोने में जाकर तलाशी का कार्य पूरा किया । हालांकि एसपी सिटी ने बताया कि 15 अगस्त की संवेदनशीलता को देखते सघन तलाशी अभियान चलाया गया है। इस अवसर पर समाज विरोधी गतिविधियों पर नजर रखने के लिए खुफिया विभाग के साथ ही जिले के सभी थानाध्यक्षों व चौकी प्रभारियों के साथ ही पुलिस को भी एलर्ट कर दिया गया है। रेलवे, बस स्टेशन के साथ ही पुलिस ने माल, होटल, ढाबा आदि स्थानों पर पहुंच कर उसे खंगाला । हालांकि तलाशी के दौरान देर शाम तक कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं बरामद हो सकी। पुलिस की यह कार्रवाई देर शाम के बाद भी चल रही थी ।
Blogger Comment
Facebook Comment