.

.

.

.
.

आज़मगढ़: कच्चे मकान की दीवार गिरने से वृद्धा की मौत


मेंहनगर थाना के गौरा में टीनशेड में आराम करते समय हुआ हादसा

दो माह पहले ही पति की भी हुई थी मौत, टूटा दुखों का पहाड़

आजमगढ़: मेंहनगर थाना क्षेत्र ग्राम गौरा में सोमवार की देर शाम सात बजे कच्चे मकान की दीवार गिरने से उसके मलबे में दबकर वृद्धा घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई। गांव की कलावती (62) घर के बाहरी हिस्से में मकान की दीवार के सहारे लगे टीनशेड में आराम कर रही थीं, जबकि परिवार के अन्य लोग घर में थे। उसी दौरान दीवार गिर गई। यह देख उनकी बहू बाहर निकलकर शोर मचाने लगीं। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े और किसी तरह से उन्हें मलबे से बाहर निकाला। मौके पर पहुंचे प्रधान प्रतिनिधि हरेंद्र यादव ने उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेंहनगर पहुंचाया, जहां से हालत गंभीर देख जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। वहां रात 11 बजे उनकी मौत हो गई। अभी दो माह पहले ही मृतका के पति नन्हू यादव की मौत हुई थी। मृतका के तीन पुत्र हैं। बड़े पुत्र राममिलन रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई रहते हैं, जबकि रामबचन व श्यामबचन घर रहकर खेती करते हैं। मौत की खबर घर पहुंचते ही परिवार में कोहराम मच गया। मृतका के पुत्र रामबचन यादव ने हादसे के बाबत मेंहनगर थाने पर सूचना दी। सूचना पाकर मंगलवार को राजस्व निरीक्षक संतोष कुशवाहा, क्षेत्रीय लेखपाल संतोष सिंह ने घटनास्थल देख रिपोर्ट तहसीलदार को भेजी। तहसीलदार रानी गरिमा जायसवाल ने बताया कि दैवीय आपदा व कृषक दुर्घटना बीमा योजना के तहत बाद में पांच लाख रुपये देय होगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment