.

.

.

.
.

आज़मगढ़: चुनावी रंजिश में जमकर संघर्ष, फायरिग से भगदड़


आधा दर्जन घायल, सात नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा

जहानागंज के धनारबांध गांव में बुधवार की रात नौ बजे जमकर हुई मारपीट

आजमगढ़ : जहानागंज थाना क्षेत्र के धनारबांध गांव में चुनावी रंजिश को लेकर बुधवार की रात नौ बजे जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान हुई फायरिंग से भगदड़ की स्थिति बन गई। मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। संघर्ष के पीछे मिड-डे-मील के राशन वितरण में गड़बड़ी को मूल वजह बताया जा रहा है। गांव के कोटेदार मुमताज ग्राम प्रधान अरविंद यादव की पत्नी निर्मला देवी की देखरेख में एमडीएम का वितरण कर रहे थे। इसी दौरान किसी बात को लेकर कोटेदार और उपस्थित लोगों में विवाद हुआ तो मारपीट शुरू हुई। कुछ लोगों ने बीच-बचाव करके मामले को शांत करा दिया। शाम 6.30 बजे चाय-पकौड़ी की दुकान पर कुछ लोग ग्रामीणों को गाली दे रहे थे। गांव के युवक गौरव ने आपत्ति जताई तो सब लोग वहां से चले गए, लेकिन इसी खुन्नस को लेकर रात आठ बजे वर्तमान प्रधान सहित सैकड़ों लोग लाठी-डंडे के साथ पूर्व प्रधान डा. राजेश सिंह के घर पर चढ़ाई कर दी। उसके बाद दोनों पक्षों में लाठी-डंडे चलने लगे। किसी ने हवाई फायरिंग की तो भगदड़ मच गई। प्रभारी थानाध्यक्ष विजय सिंह मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मारपीट के दौरान गौरव सिंह, नितिन, धनंजय व मुमताज घायल हुए। गौरव को गंभीर चोट आई हैं। प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि तहरीर के आधार पर सात नामजद व 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment