.

.

.

.
.

आज़मगढ़: साहब! मनबढ़ों के इशारे पर आवंटित आवास नहीं बनने दे रही पुलिस


लालगंज के परासिनखुर्द गांव के वनवासियों ने डीएम से लगाई गुहार

स्थगन आदेश का हवाला देकर 20-20 हजार रुपये की मांग का लगाया आरोप

आजमगढ़: तहसील लालगंज के परासिनखुर्द गांव के वनवासी गुरुवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। डीएम को ज्ञापन देकर आरोप लगाया कि आवंटित भूमि पर आवास का निर्माण गांव के कुछ मनबढ़ रोक दे रहे हैं। यह भी आरोप लगाया कि निर्माण के लिए 20-20 हजार रुपये की भी मांग की जा रही है। मनबढ़ों के इशारे पर पुलिस भी निर्माण रोक देती है। उन्होंने आवास निर्माण रोकने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में वनवासियों ने कहा कि उनके लिए गांव में आवास के लिए भूमि का आवंटन किया गया है। पट्टे वाली भूमि पर सरकारी आवास भी आवंटित किया गया है। मौके पर नींव खोद कर ईंट भरी जा रही है। इस बीच गांव के कुछ लोगों ने कोर्ट से स्टे का हवाला देते हुए निर्माण कार्य रोक दिया। जबकि इस भूमि पर किसी तरह का स्थगन आदेश नहीं है। ज्ञापन देने वालों में हरीराम,चामी देवी, पूनम, संतरा, सुशीला,मीरा,मीला आदि वनवासी शामिल रहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment