कार्य रोकने के बाद भी साप्ताहिक बन्दी का लाभ उठा लदवा दी गई थी छत
आजमगढ़: प्रतिबंधित हरितपट्टी में बिना रोकटाेक हो रहे अवैध निर्माण को रोकने लिए एक बार एडीए(आजमगढ़ विकास प्राधिकरण) जागा है। बुधवार को रोडवेज-करतालपुर बाईपास पर वनीकरण क्षेत्र में हो रहे निर्माण को बंद करा दिया। अनाधिकृत निर्माण को सील कर शहर कोतवाली पुलिस बल के सहयोग से सील कराकर पुलिस की अभिरक्षा में दे दिया। इस आदेश के क्रियान्यवयन के बाद परिसर में किसी भी प्रकार का निर्माण व विकास पूर्णतया वर्जित रहेगा। अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई करा रहे एडीए सचिव बैजनाथ ने बताया कि अवैध रूप से निर्माण करा रहे रिजवान ने नोटिस के बाद भी नौ अगस्त को कार्यालय में उपस्थित होकर पक्ष नहीं रखा गया और ना ही सकारण अन्य सुनवाई तिथि नियत किए जाने का अनुरोध किया। अनाधिकृत निर्माण कार्य रोके जाने पर भी चोरी-छिपे रात में साप्ताहिक बंदी के दौरान अनाधिकृत निर्माण जारी रखा।
Blogger Comment
Facebook Comment