.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पिछड़े व एससी/एसटी विद्यार्थियों की छात्रवृत्ति भुगतान पर कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन


कांग्रेस पिछड़ा वर्ग विभाग जिलाध्यक्ष ने 05 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन राज्यपाल को भेजा

आजमगढ़: प्रदेश के पिछड़ा, एसी एसटी छात्र/छात्राओं की छात्रवृत्ति का भुगतान करने समेत पांच सूत्री मांगो को लेकर जिला पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस कमेटी आजमगढ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव के नेतृत्व राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा गया। जिसमे मांगे पूरी नहीं हुई तो धरना प्रदर्शन करने का अल्टीमेटम दिया।
सौंपे गये ज्ञापन में जिला पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस कमेटी आजमगढ के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने आरोप लगाया कि योगी सरकार में 69 हजार शिक्षक भर्ती में ओबीसी की आरक्षित सीट में घोर घांधली हुई है। जिसके कारण ओबीसी के आरक्षित शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पायी है। जिसकी जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किया जाना न्याय हित में होगा। जिलाध्यक्ष ने आगे बतायाकि हमारी पांच सूत्री मांगों में प्रदेश के पिछड़ा, एससी-एसटी छात्र-छात्राओं की छात्रवृत्ति जल्द से जल्द भुगतान की जाये, प्रदेश में निवास कर रही अनेक जातियों के लोगों की अलग-अलग जनगणना करायी जाय, स्टेट हाईवे पर आजमगढ़-दोहरीघाट गोरखपुर राजमार्ग पर बगहीडाड़ ग्राम के पास केयाड़ नदी पर स्थित प्राचीन पुल के बीच बड़े बड़े गड्ढे हो गये है। जिससे बड़ी दुर्घटना हो सकती है। जिसको तत्काल ठीक कराया जाये तथा जर्जर हो चुके पुल का नवनिर्माण कराया जाय व प्रदेश में बढ़ती हुई मंहगाई पर अंकुश लगाते हुए मानव जीवन के दिनचर्या के वस्तुओं जैसे सिलेंडर, पेट्रोल, डीजल और खाद्य पदार्था की मूल्यवृद्धि वापस ली जाय।
इस दौरान उमेश चन्द्र गौतम, बृजेश पांडेय, रामाश्रय, मुकेश पांडेय, प्रदीप कुमार यादव, प्रमोद शर्मा, संतोष कुमार गोंड, रमाशंकर शर्मा, प्रेमचन्द यादव, सूरज विश्वकर्मा, नगर अध्यक्ष शमीम नज्म, लालमन यादव, राधेश्याम, सुदर्शन चौरसिया, सौरभ, राजेन्द्र मौर्या, हलीम आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment