.

.

.

.
.

आज़मगढ़: ट्रेन में छूटा पर्स मिला तो महिला बोली शुक्रिया आरपीएफ


कैफियात एक्सप्रेस से उतरीं तो अपना पर्स सीट पर ही भूलकर चली गई थी

आजमगढ़: ट्रेन में छूटा कोई सामान आपको मिल जाए तो आप खुद को कितना खुशकिस्मत महसूस करेंगे। ऐसा ही महसूस की शहर कोतवाली के परानापुर अंतरगत घोरठ कालोनी की अंशु यादव। उन्हें रेलव सुरक्षा बल ने खोया पर्स लौटाया तो बोलीं थैक्यू आरपीएफ। अंशु अपनी चचेरी बहन के साथ दिल्ली से कैफियात एक्सप्रेस से सोमवार को दिन में 11.10 बजे आजमगढ़ पहुंची थी। रेलवे स्टेशन पर उतरीं तो अपना पर्स सीट पर ही भूलकर चली गई। गाड़ी के वाशिंगपिट पर पहुंचने पर आरपीएफ जवान अमरनाथ यादव ने बोगी को चेक किया तो सीट नंबर 35 पर लेडीज पर्स बरामद हुआ। कांस्टेबल ने प्रभारी निरीक्षक रमेश चंद्र मीणा को देते हुए पर्स को आरपीएफ थाने पर लाकर सुरक्षित रख दिया। अंशु को अपने पर्स की यादव आई तो अपनी बहन के साथ पर्स को ढूंढ़ने स्टेशन पर जा पहुंची। वहां पता चला कि ट्रेन वाशिंटपिट पर पहुंच चुकी थी। किसी ने बताया कि आरपीएफ थाने पर जाकर पूछिए, वहां मिल जाएगा। दोनों महिला थाने पर पहुंचकर प्रभारी निरीक्षक से मिलकर अपना नाम अंशु यादव पुत्री सतीराम यादव निवासी परानापुर, घोरठ कालोनी थाना कोतवाली बताया। कोच व सीट नंबर भी बताते हुए कहाकि भूलवश सीट पर छोड़कर चली गई। कांस्टेबल ने पर्स लाकर महिला को सुपुर्द करते हुए सामान चेक करने करने को कहा। उसमें रखे तीन हजार रुपये नकद, दो अदद एटीएम, दो अदद आधार कार्ड, एक अदद पेन कार्ड, एक अदद दिल्ली मेट्रो कार्ड के साथ ही आजमगढ़ लाइब्रेरी कार्ड मिला। महिला यात्री आरपीएफ की ईमानदारी पर इतनी खुश हुई कि उसकी जुबां से बोल फूट पड़े थैंक्यू ...। ट्रेनों में कई बार यात्रियों का सामान छूट जाता है लेकिन उनकों वापस नहीं मिला पाता है। रेलवे पुलिस अगर इस तरह से सक्रिय रहे तो ट्रेनों में चोरी की घटना भी कम होगी और लोगों को उनका खोया हुआ सामान भी मिल जाएगा। रेलवे पुलिस की सक्रियता के कारण रेल यात्रियों को सुरक्षा का अहसास होता रहेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment