.

.

.

.
.

आजमगढ़: डीएम ने ग्राम विकास अधिकारी और जेई को किया निलम्बित


17 लाख के घोटाले के मामले में बड़ी कार्रवाई, पूर्व प्रधान से घोटाले की राशि की वसूली होगी

आजमगढ़। आजमगढ़ में रानी की सराय ब्लाक की फरिहा ग्राम पंचायत में 17.28 लाख के घोटाले में वीडीओ और जेई तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। साथ ही पूर्व ग्राम प्रधान से घोटाला की गई 17.28 लाख की रकम की वसूली के भी आदेश दिए गए हैं। यहीं नहीं इस मामले की पहली बार गठित जांच कमेटी में शामिल जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव और डीआरडी के जेई जयराम सिंह पर भी विभागीय कार्यवाही की गई है। जांच टीम में शामिल इन प्रोबेशन अधिकारी और जेई जांच के दौरान घोटाले का उजागर नहीं कर पाए थे। मंडलायुक्त ने एक दिसंबर से 25 दिसंबर तक सर्वाधिक व्यय की गई धनराशि के 25 ग्राम पंचायतों की जिला स्तरीय टीम गठित कर जांच करने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में रानी की सराय ब्लाक की ग्राम पंचायत फरिहा में जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के जेई जयराम सिंह चौहान को संयुक्त रूप से जांच अधिकारी नामित किया गया था। जांच अधिकारियों ने सतही तौर से जांच कर आख्या जिला पंचायत राज अधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा दी थी। जांच आख्या में कोई प्रतिकूल तथ्य प्रकाश में नहीं लाया गया। इस पर पुनः मंडलायुक्त ने टीएसी टीम गठित कर जांच कराई। टीएसी टीम ने ग्राम पंचायत फरिहा में 17 लाख 28 हजार की वित्तीय अनियमिता का तथ्य प्रकाश में लाया। जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दूबे ने बताया कि घोटाला उजगार होने पर जिलाधिकारी राजेश कुमार ने पूर्व प्रधान के खिलाफ घोटाले की राशि वसूली करने का आदेश दिया है। साथ ही ग्राम विकास अधिकारी अभिमन्यु यादव और डीआरडीए की जेई रश्मी के निलंबन की कार्यवाही कर दी है। इसके अलावा जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव और डीआरडीए के जेई जयराम सिंह चौहान के खिलाफ विभागीय कार्यवाही की संस्तुति भी की है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment