.

.

.

.
.

आज़मगढ़: शक्ति सेवा संस्थान की महिलाओं ने वृद्धाश्रम में सेवा कर आत्मीयता का बोध कराया



वृद्ध महिलाओं को साड़ी व मास्क वहीं पुरूषों में लुंगी व टी-शर्ट वितरित कर भोजन कराया

आजमगढ़: शक्ति सेवा संस्थान की महिलाओं द्वारा फरिहा स्थित वृद्धा आश्रम पर पहुंचकर सेवा की नजीर प्रस्तुत किया। इस मौके पर संस्था की अध्यक्ष अलका श्रीवास्तव के नेतृत्व में जहां वृद्ध महिलाओं को साड़ी, मास्क वहीं पुरूषों में लुंगी, टी-शर्ट बिस्किट आदि उपलब्ध कराया गया। इसके बाद महिलाओं ने अपने हाथों से पकाये भोजन को वृद्धाजनों को खिलाकर आत्मीयता का बोध कराया। इसके साथ ही आगे भी इसी तरह की मदद को जारी रखने का वादा किया। संस्था अध्यक्ष अलका श्रीवास्तव ने कहाकि समाज में अपनों से दूर वृद्धा आश्रम समाज के बीच का वह कोना है जहां वृद्ध अपने जिन्दगी की शाम बसर करता है। संस्था शुरू से ही अपने खास दिनो को ऐसे लोगों के बीच में मनाने के लिए संकल्पित रही है। इसीलिए इस तरह की सेवा करके संस्था ने समाज में ऐसे कार्यो के लिए सभी को आगे आने की अपील करती है। भोजपुरी गायक व सचिव मनीष चौधरी ने कहाकि भारतीय संस्कृति ही बुजुर्गो का सम्मान करना रहा है, आज आश्रम के वृद्ध जनों के बीच खुद को पाकर जितना सुखद लग रहा है इससे अधिक कुछ कर गुजरने की ललक जेहन में बढ़ रही है। संस्था आगे भी ऐसे कार्यो को जारी रखेगा। पदाधिकारियों का आभार जताते हुए संस्था के संरक्षक मिथिलेश चौरसिया ने कहा कि संगठन के कार्यो को देखकर बेहद सुकून मिल रहा है, संस्था समाज के निचले तबके की जिस तरह से सेवा कर रहा है वह अद्वितीय है। इस मौके पर सलिल श्रीवास्तव, उप सचिव अनीता सिंह, कोषाध्यक्ष शिखा श्रीवास्तव, उपाध्यक्ष रेनू श्रीवास्तव, मंत्री योजना जैन, पूनम शर्मा, नीलू सिह, एकता चौधरी, छाया अग्रवाल, प्रतिभा पांडेय, बीना सिंह, आंचल श्रीवास्तव, मालती श्रीवास्तव, शैल राय, पूनम सिंह, अलका श्रीवास्तव आदि महिलाएं मौजूद रहीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment