.

.

.

.
.

आजमगढ़: होमगार्ड से भिड़े किन्नर,जमकर हुआ हंगामा


आक्रोशित किन्‍नरों से माफी मांगकर होमगार्ड ने अपना पिंड छुड़ाया

आजमगढ़: जिले में बुधवार को उस समय हंगामा मच गया जब कानून व्‍सवस्‍था मेंटेन करने के लिए तैनात होमगार्ड से खफा किन्‍नरों ने पिटाई कर दी। किन्‍नरों द्वारा होमगार्ड से झगड़े का मामला सामने आने के बाद क्षेत्र में लोगों की भीड़ भी जुट गई। तमाशबीनों की भीड़ जुटते देखकर आक्रोशित किन्‍नरों से माफी मांगकर होमगार्ड ने अपना पिंड छुड़ाया। जबतक तमाशबीनों की काफी भीड़ मौके पर जुट चुकी थी। वहीं इस बाबत उच्‍च अधिकारियों को भी होमगार्ड ने अवगत करा दिया है। आजमगढ़ जिले के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में जीयनपुर चौक पर ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड से बुधवार को किन्नरों ने मारपीट कर ली, दोनों पक्षों में हुई झड़प के दौरान आखिरकार अपनी ही इज्‍जत पर बात आते देखकर होमगार्ड ने ही सभी किन्‍नरों से माफी मांगी और लोगों की भीड़ को खत्‍म कराया। स्‍थानीय लोगों के अनुसार दोनों पक्षों में काफी देर तक बहस और धक्का मुक्की होती रही। वहीं लोग झगड़े को देखकर देखकर मजमा लगाए रहे। कुछ लोगों ने इस घटना का वीडियो और फोटो भी बनाया। स्‍थानीय लोगों द्वारा बताई गई सूचना के अनुसार अजमतगढ़ से आटो पर एक दर्जन किन्नर बिलरियागंज जा रहे थे कि सुबह दस बजे जीयनपुर चौक पर सड़क जाम में फंस गए। इस दौरान तैनात होमगार्ड के जवान रामकरन मोर्य डंडे से सड़क खाली करा रहे थे कि जिससे टेंपो को हटाते समय किन्नर के हाथ पर एक डंडा लग गया और उसकी चूड़ी उसके हाथ में धंस गई। जिससे आक्रोशित किन्नर आटो से उतर कर हंगामा करने लगे और होमगार्ड जवान के साथ धक्का मुक्की भी की गई। इसी दौरान क्षेत्राधिकारी सगड़ी महेंद्र शुक्ला अपनी गाड़ी से आ गए। हंगामा करते देख किन्नरों को समझाया। किंतु किन्नर नहीं मान रहे थे। होमगार्ड के माफी मांगने के उपरांत किन्नर मान गए और फिर टैंपू में सवार होकर बिलरियागंज के लिए निकल गए तो सभी ने राहत की सांस ली।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment