.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में एक दूजे के हुए 89 जोड़े


जीवन भर साथ निभाने की खाई कसमें, जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने दिया आशीर्वाद, कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा परिसर बना शादी का गवाह 


आजमगढ़: तारीख-पांच अगस्त, दिन-गुरुवार, स्थान-कृषि विज्ञान केंद्र कोटवा का परिसर। प्रयोजन-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शादी का। शहनाई गूंज रही थी। 89 जोड़े उस घड़ी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जब पंडित और काजी विवाह प्रक्रिया को संपन्न कराएंगे। घराती-बराती बैठे थे। शुभ मुहूर्त आते ही विद्वत ब्राह्मणों ने 88 जोड़ों की शादी वैदिक मंत्रोचार के साथ विधि-विधान पूर्वक संपन्न कराई। जबकि एक मुस्लिम जोड़े की शादी काजी ने संपन्न कराई। इस शादी के गवाह बने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों ने नवदंपत्ती को आशीर्वाद किया। एक दूसरे का जीवन भर साथ निभाने की कसम खाने के बाद गृहस्थी के सामानों के साथ नवदंपती अपने-अपने घरों को रवाना हुए। घरातियों ने भी खुशी के आंसू संग बेटियों को आशीर्वाद देकर विदा किया। 10-10 हजार रुपये के उपहार मौके पर दिए गए। जबकि संबंधित खंड विकास अधिकारी आरटीजीएस के माध्यम से 35 हजार रुपये लड़की खाते में भेजेंगे। जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने बेटियों को आशीर्वाद देते हुए कहा कि अपने ससुर, सास और पति की सेवा करना। सरकार की ओर से दिया जा रहा अनुदान जीवन में मददगार साबित होगा। वहीं दूल्हों से कहा कि पत्नी की बात का सम्मान रखना। अपने पराक्रम, पुरुषार्थ और परिश्रम से पत्नी व स्वजन के साथ सुखमय जीवन व्यतीत करना। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष आजमगढ़ सदर ध्रुव सिंह, भाजपा प्रदेश कार्य समिति के सदस्य अखिलेश कुमार मिश्र गुड्डू, डीडी समाज कल्याण विभाग सुरेश चंद्र पाल, डीडी अल्पसंख्यक कल्याण विभाग विनोद कुमार जायसवाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोतीलाल, जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) विनोद कुमार सिंह, आलोक कुमार मिश्र, अंसारी बाबू सहित संबंधित बीडीओ, एडीओ समाज कल्याण थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment