स्वतंत्रता दिवस पर जगमग होंगे सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय, होंगे विविध आयोजन
सभी स्कूलों व कार्यालयों में कोविड के नियमों का अनुपालन सख्ती से होगा
आजमगढ़: देश के गौरवशाली इतिहास, स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान की याद दिलाने वाले 75वें स्वतंत्रता दिवस पर विविध आयोजन होंगे। सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों पर आकर्षक सजावट एवं विविध कार्यक्रम होंगे। समारोह को सकुशल मनाए जाने के लिए डीएम राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। डीएम ने कहा कि स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक सरकारी कार्यालयों में परंपरागत ढंग से सादगी, हर्षोल्लास एवं आकर्षक ढ़ंग से मनाया जाएगा। इस दौरान कोविड-19 के गाइडलाइन का अनुपालन सख्ती से होगा। समस्त चौराहों पर फौव्वारे सक्रिय होंगे। सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में ध्वजारोहण सुबह आठ बजे एवं समस्त शिक्षण संस्थाओं में ध्वजारोहण सुबह नौ बजे से किया जाएगा। कहा कि 15 अगस्त के दिन सभी विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहेंगे, कोई अनुपस्थित नहीं रहेगा। समस्त विद्यालयों में कार्यक्रम किए जाएंगे। इसकी मानिटरिग जिला विद्यालय निरीक्षक एवं बीएसए करेंगे। सभी नगर निकायों के ईओ एवं डीपीआरओ को निर्देश दिए कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई कराएं। मलिन बस्तियों में कार्यक्रम का आयोजित होंगे। चौराहों पर स्थित महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई कराने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में सीआरओ हरीशंकर, एडीएम गुरु प्रसाद, पीडी अभिमन्यु सिंह, डीडीओ रवि शंकर राय, जिला युवा कल्याण अधिकारी राजनेति सिंह, डीआइओ अशोक कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी बीएल यादव, जिला समाज कल्याण अधिकारी मोती लाल सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी थे।गौरतलब है कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना की छाया रहेगी। यही कारण है कि सभी स्कूलों व कार्यालयों में कोविड के नियमों का अनुपालन सख्ती से कराने के निर्देश दिए गए हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment