.

.

.

.
.

आज़मगढ़: इन 53 पुलिस कर्मियों को मिलेगा उत्कृष्ट व अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक 


स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन परिसर में एसपी सुधीर कुमार सिंह मेडल प्रदान करेंगे

आजमगढ़: जनपद में 53 पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने उन्हें उत्कृष्ट सेवा सम्मान व अति उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक मिलेगा। स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस लाइन परिसर में पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह उन्हें मेडल प्रदान करेंगे। एसपी ने मेडल पाने वाले पुलिसकर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी पूरी लगन और ईमानदारी से काम करें। भविष्य में कई और पुलिसकर्मियों के नाम पदक के लिए चुने जा सकेंगे। उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए जेडो कार्यालय से शबीहुल हम्द, साइबर क्राइम से राजेश यादव, मेंहनगर प्रभारी निरीक्षक सुनील चंद तिवारी, पवई थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह, तहबरपुर थाने के बसंत लाल, जहानागंज थाने के घनश्याम यादव, पवई थाने के सुनील सरोज, सिधारी थाने के दिग्विजय नाथ तिवारी, डायल 112 के कमलेश कुमार सिंह यादव, जहानागंज थाने के संतोष कुमार सिंह का नाम शामिल है। इसके अलावा मेंहनगर थाने के सुभाष प्रसाद, आंकिक शाखा के सुशील कुमार सिंह, सीओ सदर कार्यालय के ओंकारनाथ मौर्य, नगर कोतवाली के विजय बहादुर वर्मा, क्राइम ब्रांच के अखिलेश यादव, अहरौला थाने के जयप्रकाश यादव, एलआईयू कार्यालय के अमरनाथ राम, सीओ बूढ़नपुर कार्यालय के राकेश मिश्र, फूलपुर कोतवाली के हृदयानंद, कप्तानगंज थाने के रामशरण कशवाहा, कंधरापुर थाने के अनिल कुमार राय, तहबरपुर थाने के शिवभुवन दूबे, प्रधान लिपिक कार्यालय के दुर्गेश सिंह, एलआईयू कार्यालय के दुर्गेश तिवारी, नगर कोतवाली के कमलाकांत वर्मा, कप्तानगंज थाने के चंद्रीप यादव, बिलरियागंज थाने के रामायण प्रसाद यादव, मेहनाजपुर थाने के संजय शुक्ल, पुलिस लाइन के रामबदन यादव अहरौला थाने के श्रीप्रकाश शुक्ल व अभियोजन कार्यालय के विष्णु कुमार पांडेय को शामिल किया गया है। अति उत्कृष्ट सेवा पदक के लिए देवगांव कोतवाली के राकेश सिंह, सिधारी थाने के वंशराज सिंह, फायर सर्विस के अशोक कुमार दुबे, निजामाबाद थाने के हवलदार यादव, रानी की सराय थाने के पारसनाथ तिवारी, मेंहनाजपुर थाने के देवेन्द्रनाथ राय, रिजर्व पुलिस लाइन के राम स्वरूप राय, गंभीरपुर थाने के सीताराम, रौनापार थाने के उमाकांत सिंह यादव, गंभीरपुर थाने के वसीमुद्दीन खां, नगर कोतवाली के राधेश्याम यादव को शामिल किया गया है। एलआईयू के सलीम खां, जहानागंज थाने के लक्ष्मण यादव, कप्तानगंज थाने के रामजी कुंवर, पुलिस लाइन के हृदयनारायन मिश्र, मेहनाजपुर थाने के बचाऊ राम, जड़वती देवी व निर्मला, बिलरियागंज थाने के दयानन्द पाठक, दीदारगंज थाने के धनराज सिंह व पुलिस लाइन के अरुण कुमार सिंह को शामिल किया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment