.

.

.

.
.

आज़मगढ़: प्रबंधक ने सीएम को पत्रक भेज विद्यालय खोलने की मांग किया


सभी सेवाओं से लॉक हट गया लेकिन आज भी शिक्षा के मंदिर बन्द हैं,शिक्षकों व अन्य कर्मियों के समक्ष संकट की स्थिति है- अरुण मिश्र लालू

आजमगढ़। वैश्विक महमारी कोविड-19 के कारण लम्बे समय से बंद पड़े विद्यालयो के प्रबंधकों के सब्र का बांध टूटता नजर आ रहा है। इसी को लेकर प्रबंधक अरूण मिश्र लालू के नेतृत्व में मंगलवार को मुख्यमंत्री को संबोधित एक पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा गया। जिसमे अविलम्ब विद्यालय खोले जाने की मांग किया। प्रबंधक अरूण मिश्र लालू ने कहा कि कोविड-19 में बंद सभी सेवाओं से लॉक हट गया लेकिन आज तक शिक्षा के मंदिर बंद है जिसके कारण विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाएं, चालक, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के समक्ष विकट संकट की स्थिति उत्पन्न हो गयी हैं वहीं घर पर लगातार बच्चों के रहने के कारण उनमें उदासीनता आ रही है जो नकारात्मकता को बढ़ावा दे रहा है। जबकि बाजार खुल गया है, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हाल खुल गया है, रेलवे व रोडवेज खुल गये है शराब की दुकाने व मंदिर मंस्जिद, गुरूवार चर्च आदि सभी खुल गये है। बच्चों को प्रमोट कर देना ही कोई विकल्प नहीं है जरूरी है विद्यालयों को नियमित संचालित होना जिस पर गंभीरता से विचार किया जाना अति आवश्यक है। विद्यालय लगातार बंद होने से प्रबंधन के समक्ष विकट स्थिति उत्पन्न चुकी है, स्टाफ का खर्च, बैंक वित्तीय सहायता की अदायगी, विद्युत समेत कई खर्चो को अब वहन करना मुश्किल है। जिस पर सरकार को गंभीरता से विचार करना चाहिए।इस मौके पर संजय निषाद, अरुण यादव, नागेंद्र राय, राकेश, सौरभ तिवारी, मृत्युंजय अजय, अमित सिंह, बृजेश यादव, महेंद्र यादव आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment