.

.

.

.
.

आजमगढ़: पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर स्थापित होगा एक थाना व दो पुलिस चौकी


भंवरनाथ के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और फोर लेन की क्रासिंग के निकट बनेगा थाना

जिले में 84 किमी लंबे एक्सप्रेस वे पर जगह-जगह पिकेट बना कर पीआरवी भी तैनात होगी

आजमगढ़: जिले में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की कुल लंबाई 84 किमी है। इस दूरी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक थाना के साथ ही दो चौकी स्थापित की जाएगी। 341 किमी लंबा पूर्वांचल एक्सप्रेस वे लखनऊ से शुरू होकर गाजीपुर जिले तक जा रहा है। जिले के हिस्से में पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का कुल 84 किमी मार्ग आया है। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा की दृष्टि से जिले में एक थाना व दो पुलिस चौकी स्थापित की जाएगी। इतना ही नहीं जगह-जगह पीकेट बना कर वहा पीआरवी की भी तैनाती होगी। एसपी ट्रैफिक सुधीर जायसवाल ने बताया कि भंवरनाथ के पास पूर्वांचल एक्सप्रेस वे व फोर लेन की क्रासिंग है। इसी के पास थाना स्थापित करने के लिए जगह चिह्नित कर लिया गया है। सुधीर कुमार सिंह, एसपी ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर सुरक्षा के मद्देनजर एक थाना व दो चौकी स्थापित होगी। इसके साथ ही जगह-जगह पिकेट बना कर वहा पीआरवी की भी तैनाती की जाएगी। थाना व चौकी के लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है। शासन से बजट उपलब्ध होते ही निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया जाएगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment