ठेले, खोमचों वालो को बंद डस्टबिन रखने के दिये निर्देश
आजमगढ़ 26 जुलाई-- जिलाधिकारी ने आम जन मानस को सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग को शासन के मंशानुरूप प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही करने हेतु अग्रिम आदेशों तक निर्देशित किया है। उक्त के क्रम में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा पूरे जनपद में निरीक्षण एवं नमूने लेने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही साथ ठेले, खोमचों वालो को बंद डस्टबिन अनिवार्य दशा में रखने के लिए निर्देश दिए जा रहें हैं। इसी क्रम में आज हीरापट्टी, हाफिजपुर एवं जीयनपुर से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों द्वारा दूध के 3 नमूने, तहबरपुर रामनयन किराना स्टोर से चने एवं सरसो के तेल, शिवम इंटरप्राइजेज खरिहानी से सरसो के तेल एवं मटर के दाल के नमूने सहित कुल 7 नमूने संग्रहित कर जांच हेतु क्षेत्रीय जन विश्लेषक प्रयोगशाला प्रेषित किए गए। जिसकी जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के सुसंगत प्रावधानों के तहत अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी। यह कार्यवाही सतत जारी रहेगी।
Blogger Comment
Facebook Comment