भंवरनाथ मंदिर में भोर से ही जुटे श्रद्धालु, हर हर महादेव का गूंजा उद्घोष
आजमगढ़: सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। शिवालय भक्तों की भीड़ से गुलजार रहे। प्रमुख मंदिरों में सतर्कता यह बरती गई कि गर्भगृह के अंदर एक साथ ज्यादा लोगों को प्रवेश की अनुमति नहीं दी गई लेकिन बाकी शिवालयों में लोगों ने अपने हिसाब से पहुंचकर शिव आराधना की। शहर के प्रमुख शिव मंदिर भंवरनाथ में भोर से श्रद्धालुओं के पहुंचने का सिलिसला शुरू हो गया था। वहीं सावन के पहले दिन तमाम लोगों ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक भी किया। ग्रामीण क्षेत्रों में फूलपुर तहसील के दुर्वासा धाम, उत्तमा शिवालय, बाबा परमहंस धाम, शंकर जी तिराहा आदि पर शिव भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। चक्रपानपुर क्षेत्र के अनेई ग्रामसभा स्थित पातालपुरी धाम पर श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए मंदिर कमेटी के लोगों ने व्यवस्था की कमान संभाली और बारी-बारी से मंदिर परिसर में प्रवेश कराया।
Blogger Comment
Facebook Comment