.

.

.

.
.

आज़मगढ़: दो पक्षों में टकराव व फायरिंग, पुर्व एमएलसी के पुत्र समेत कई पर एफआईआर


दोनों पक्षों ने लगाया खुद पर हमले का आरोप,  
दोनो पक्षो  की तहरीर परमुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस


आजमगढ़ : मेंहनगर थाना क्षेत्र के लोहानपुर गांव के पास बुधवार की रात 11:30 बजे दो पक्ष टकरा गए। इस दौरान मारपीट के साथ हवाई फायरिंग का आरोप लगाया गया है। दोनों पक्षों की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के मनिहा गांव निवासी पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव के पुत्र संतोष यादव प्रमुख पद के दावेदार हैं। उन्होंने बताया कि अपने सहयोगी सोनू सिंह, पवन सिंह आदि के साथ तीन गाड़ियों से कोटवारी गांव से भोजन करके लौट रहे थे। लोहानपुर गांव के समीप कुछ लोग तीन गाड़ियों को खड़ा करके रास्ता अवरुद्ध कर दिया। यह देख जैसे ही अपनी गाड़ी से उतरे कि दूसरे पक्ष के लोगों ने गाली देते हुए लाठी-डंडे से हमला कर दिया और फायरिंग भी की। बताया कि हमले में गाड़ी का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं दूसरे पक्ष से राजेश सिंह ने तहरीर दिया कि हटवा गांव से भोजन कर घर जा रहे थे। लोहानपुर गांव के समीप पहुंचे थे कि तभी फायरिंग की आवाज हम सभी को सुनाई दी। आवाज सुनकर लोहानपुर पहुंचे तो दूसरे पक्ष के लोग गाली गलौज व हाथापाई करने लगे।इंस्पेक्टर सुनील चंद तिवारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से मुकदमा दर्ज कराया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment