.

.

.

.
.

आजमगढ़: ब्‍लाक प्रमुख पद की दावेदार बीडीसी सदस्या के पति का अपहरण


मेहनगर की बीडीसी ने तीन नामजद व 07 अज्ञात के खिलाफ तहरीर दी

बसन्ती देवी ने ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी बनने के लिए भाजपा से टिकट के लिए आवेदन किया था

आजमगढ़: शनिवार की रात प्रधानपति तो रविवार की शाम बीडीसी सदस्य के पति का अपहरण कर लिया गया। घटना का कारण ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव को लेकर अदावत मानी जा रही है। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह छह बजे अपहृत अर्जुन राम ने दूसरे की मोबाइल से अपने बेटे और पत्नी को सूचना दी तो हड़कंप मच गया। घटना मेंहनगर थाना क्षेत्र के चंडेश्वर-खरिहानी मार्ग पर कटहन गांव की पुलिया पर हुई। इस मामले में बीडीसी सदस्य ने तीन नामजद व सात-आठ अज्ञात के खिलाफ थाने में नामजद तहरीर दी है। मेंहनगर विकास खंड के अमारी ग्राम पंचायत की बसंती देवी बीडीसी सदस्य हैं और ब्लाक प्रमुख प्रत्याशी बनने के लिए भाजपा से टिकट के लिए आवेदन किया है। उनके पति अर्जुन कुमार राम कटहन गांव निवासी भाजपा नेता बलराज सिंह की फार्च्यूनर कार चलाते हैं। रविवार की शाम पांच बजे तक घर नहीं लौटे तो परिवार के लोगों ने उनकी मोबाइल पर काल किया। मोबाइल स्विच आफ बताने पर बलराज सिंह से संपर्क किया तो उन्होंने बताया कि वह तो शाम चार बजे ही बाइक लेकर घर के लिए चले गए। फोन पर हुई बात की जानकारी मिलने के बाद परिवार वालों की बेचैनी बढ़ गई और अपने स्तर से रातभर इधर-उधर तलाश शुरू कर दी। सोमवार की सुबह छह बजे दूसरे की मोबाइल से फोन कर अर्जुन ने बताया कि घर आते समय कटहन गांव की पुलिया के पास राजेश व कुछ अन्य लोगों ने उनका अपहरण कर लिया है और भोजन पानी भी नहीं दे रहे हैं। उसके तुरंत बाद मोबाइल बंद हो गई और दोबारा संपर्क नहीं हो सका। कटहन के पास अर्जुन की बाइक मिलने के बाद तस्वीर साफ हो गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लोकेशन ट्रेस करने के लिए प्रयास शुरू कर दिया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment