तीन वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में रानी की सराय पुलिस ने पकड़ा
आजमगढ़ः रानी की सराय थाने की पुलिस ने शनिवार की सुबह मुखबिर की सूचना पर फरार चल रहे हत्यारोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से अवैध असलहा भी बरामद किया गया है।रानी की सराय क्षेत्र में तीन वर्ष पूर्व हुई हत्या के मामले में रुदरी ग्राम निवासी दीपक सिंह उर्फ बब्लू पुत्र रामनयन सिंह को आरोपित किया गया था। दीपक सिंह लंबे समय से फरार चल रहा था। शनिवार की सुबह रानी की सराय थाने पर तैनात उपनिरीक्षक अरविंद कुमार यादव को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि फरार हत्यारोपी दीपक सिंह उर्फ बब्लू क्षेत्र के काजीभीटी गांव स्थित पुलिया के पास मौजूद है। पुलिस तत्काल बताए गए स्थान पर पहुंची और उसे दबोच लिया गया। तलाशी के दौरान उसके कब्जे से 303 बोर तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है।
Blogger Comment
Facebook Comment