राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल नगर यूनिट की बैठक में कार्यकताओं ने नवनियुक्त जिलाध्यक्ष का स्वागत किया
आज़मगढः राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल आजमगढ़ नगर यूनिट की एक बैठक नगर अध्यक्ष नफीस अहमद की अध्यक्षता में तकिया मुहल्ले में सम्पन्न हुई, बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष पूर्व महाप्रधान नोमान अहमद उपस्थित रहे। इस अवसर पे सबसे पहले कार्यकर्ताओं ने नए जिलाध्यक्ष का फूल मालाओं से स्वागत किया। जिलाध्यक्ष नोमान अहमद ने पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहाकि, ‘‘मैं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना आमिर रशादी और प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होन मुझे इस अहम जिम्मेदारी के लायक समझा और मैं आप सबको यकीन दिलाता हूं कि पार्टी के मिशन को मद्देनजर रखते हुए जनसेवा करते हुए आने वाले विधानसभा चुनावों में जिले में पार्टी को कामयाब बनाना ही मेरा मुख्य उद्देश्य है और इसके लिए मुझे आप सब का साथ, सहयोग और समय चाहिये। उन्होने कहाकि पिछले दिनों सम्पन्न हुए पंचायती चुनावों में पार्टी का जनपद में 2015 के चुनावों से बहुत बेहतर प्रदर्शन रहा और हमारा वोट प्रतिशत भी बढ़ा और इसी कारण लोगों में अधिक उत्साह है, वैसे भी कौन्सिल के दस सालों के संघर्ष से अब मुस्लिम समाज राजनैति रूप से जागरूक हो चुका है और किसी भी राजनैतिक दल की गुलामी के लिए तैयार नही है बल्कि वो अपनी हिस्सेदारी और वजूद के लिए संघर्ष करने को तैयार है, अब तो भाजपा का डर दिखाकर भी तथाकथित सेकुलर दल मुसलमानों को वोट नही ले पाऐंगे क्योंकि मुसलमानों ने पिछले 4.5 सालों में भाजपा सरकार के कुशासन को देखा भी है और अकेले अपने दम पर इसके खिलाफ लोकतांत्रिक संघर्ष भी किया है। अब जिसे हमारा वोट चाहिए उसे भागीदारी और प्रतिनिधित्व की बात करनी होगी। राष्ट्रीय ओलमा कौन्सिल आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों में मजबूती से भाग लेगी और हम उम्मीद करते हैं कि आजमगढ में हम नया इतिहास रचेंगे अपनी जनता और कार्यकर्ता के बल पे। बैठक को नगर अध्यक्ष मो० नफीस अहमद आज़मी , जिला उपाध्यक्ष मोतिउल्लाह शेख, सदर विधानसभा अध्यक्ष अबसार अहमद ने भी सम्बोधित किया और संगठन विस्तार और जनसंवाद पर चर्चा भी की। बैठक में अबु हमज़ा, शहबाज अहमद, मो0 आजम, नीरज, सैफ, अब्दुल्लाह,सद्दाम कुरैशी, आमिर आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Blogger Comment
Facebook Comment