आजमगढ़ : सिधारी थाने की पुलिस ने रविवार की रात भदुली पुल के समीप से मुठभेड़ में एक बदमाश को घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया । जबकि एक अन्य बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकलने में सफल रहा। पकड़े गए बदमाश के पास से तमंचा व बाइक बरामद हुआ है। सिधारी थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर धर्मेंद्र पांडेय, दारोगा हरिश्चंद्र यादव, जाफर खां को मुखबिर ने सूचना दी कि दो बदमाश लूट की वारदात करने बाइक से निजामाबाद की ओर से आ रहे हैं । उसके बाद अलर्ट हुई सिधारी पुलिस ने रविवार की रात को भदुली पुल के समीप घेराबंदी कर लिया। कुछ देर बाद बाइक सवार दो बदमाशों को आते देख पुलिस कर्मियों ने रूकने का इशारा किया तो एक बदमाश ने अचानक पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। पहले से अलर्ट पुलिस ने हल्की मुठभेड़ के बाद फायर कर रहे बदमाश को गिरफ्तार कर लिया । जबकि बाइक चला रहा दूसरा बदमाश पुलिस को चकमा देकर भाग निकला । पकड़े गए बदमाश की तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके पास से तमंचा व कारतूस बरामद हुआ। पकड़ा गया बदमाश विशाल यादव ग्राम मोहमदल्ला थाना सिधारी का निवासी है। बकौल पुलिस फरार बदमाश यशवंत यादव की पुलिस तलाश कर रही है।
Blogger Comment
Facebook Comment