.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जिले के नए सीएमओ ने सम्भाला पदभार


कोरोना की सम्भावित तीसरी लहर से निबटने की तैयारी है सर्वोच्च प्राथमिकता- डाॅ इन्द्र नारायण तिवारी 

आजमगढ़ : नवागत सीएमओ डाॅ इन्द्र नारायण तिवारी ने सोमवार में जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी का पद भार ग्रहण कर लिया। शुक्रवार को डाॅ ए के मिश्र को शासन ने सीएमओ के पद से स्थानान्तरित करके वरिष्ठ परामर्शदाता मंडलीय जिला चिकित्सालय आजमगढ़ बना दिया था और जौनपुर के अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ इन्द्र नारायण तिवारी को जिले का सीएमओ बना दिया था । नये सीएमओ डाॅ तिवारी ने अपनी सेवा का लंबा कार्यकाल मिर्जापुर एवं जौनपुर में बिताया है। वे जौनपुर में नगर स्वास्थ्य अधिकारी, जिला सर्विलांस अधिकारी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी सहित अन्य कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों को संभाल चुके हैं। उन्होंने जनपद के सीएमओ का कार्यभार संभालने के बाद अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता कोरोना से आसन्न तीसरी लहर से निबटने की तैयारी को बताया है। साथ ही अन्य राष्ट्रीय कार्यक्रमों की भी समीक्षा करने की बात की है। जो स्वास्थ्य कार्यक्रम गति नही पकड़ पाए है उनकी फिर से समीक्षा करके तेज करने पर जोर दिया है। डाॅ तिवारी ने जनपद की सभी स्वास्थ्य केन्द्रों पर चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ़ की सौ फीसदी उपस्थिति पर विशेष जोर देते हुए कहा इसके साथ कोई समझौता नही होगा। उन्होंने कहा कि अभी आज मेरा प्रथम दिन है इसलिए अभी मुझे कम से कम एक सप्ताह का समय लगेगा जिससे मैं जिले को समझ सकूँ बाकी शेष प्राथमिकताएँ फिर मैं सभी विषयों से भिज्ञ होने के बाद ही तय करूँगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment