.

.

.

.
.

आज़मगढ़: रिकार्ड जीत में विजय यादव को मिला सभी दलों का साथ



नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष विजय ने तोड़ी दलीय सीमा

सपा व निर्दल के अलावा बसपा व सत्तारूढ़ भाजपा का भी मिला वोट

आजमगढ़: सपा के नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव सभी के विजय हो गए। उन्होंने दलीय सीमाओं को तोड़ अन्य लोगों से आगे निकल गए। सपा, निर्दल के अलावा बसपा व सत्तारूढ़ भाजपा के जिला पंचातय सदस्यों का भी उन्हें वोट मिला। जिला पंचायत सदस्य की 84 सीटों में सर्वाधिक 14 सीट एसपी के खाते में गई थी । इसके बाद 11 सीट जीत कर भाजपा दूसरे नंबर व 10 सीट जीतकर बसपा तीसरे नंबर पर थी। इसके अलावा एआईएमआईएम को 01, कांग्रेस को 01, उलेमा कौंसिल को 01, अपना दल को 01, आम आदमी पार्टी को 01, सुभासपा को 01 सीट मिली थी। वहीं 32 सीटों पर निर्दलीय जीते थे। अखिलेश के गढ़ में सपा ने पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव के पुत्र विजय यादव को अपना प्रत्याशी बनाया था। वहीं भाजपा ने मुंबई के बड़े व्यवसायी व पिछले बार विधानसभा चुनाव में अतरौलिया से प्रत्याशी रहे कन्हैया निषाद के पुत्र संजय निषाद को चुनाव मैदान में उतारा था। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी हथियाने के लिए दोनों पार्टियों ने जोड़-तोड़ की राजनीति शुरू कर दी थी। शनिवार को हुए मतदान के बाद शाम को चुनाव परिणाम आया तो सभी चौंक गए। सपा प्रत्याशी विजय यादव ने अभी तक के जितने भी जिला पंचात अध्यक्ष हुए उनमें सबसे अधिक मतों से जीत हासिल की। दलीय सीमाओं को तोड़ कर विजय को सदस्यों का आपार समर्थन मिला। यहीं कारण रहा कि विजय को जहां 79 वोट मिले वहीं भाजपा प्रत्याशी 05 मत पाकर ही रह गए। देखा जाए तो संजय निषाद को अपने ही पार्टी का ही पूरा मत नहीं मिला। वहीं बसपा के अलावा अन्य पार्टियों के भी सदस्य विजय के साथ आ गए।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment