निज़ामाबाद क्षेत्र का मामला, पीड़िता की मां की तहरीर पर दर्ज हुआ मुकदमा
आजमगढ़। निज़ामाबाद तहसील के एक गांव की रहने वाली एक महिला ने पति सहित अन्य ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उसका कहना है कि दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर पति ने तीन तलाक बोल दिया। इसके बाद घर से निकाल दिया। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। बांसडीह गांव की रहने वाली महिला की बेटी का निकाह बाबू वसीम पुत्र इस्लाम से हुआ था। महिला ने संबंधित थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया की उसकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाता रहा है । इस दौरान उसके पति ने तीन तलाक बोल दिया। इस पर पुलिस ने आरोपी पति अबू वसीम पुत्र इस्लाम सहित ससुराल के तीन लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और तीन तलाक से संबंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Blogger Comment
Facebook Comment