.

.
.

आज़मगढ़: बड़े पैमाने पर स्थानांतरण होने से लामबंद हुए सफाईकर्मी


एक साथ बड़े पैमाने पर हुए तबादलों के खिलाफ डीपीआरओ को ज्ञापन सौंपा 

आजमगढ़: पंचायती राज विभाग में एक साथ बड़े पैमाने पर हुए तबादले के खिलाफ सफाईकर्मी लामबंद हो गए हैं। स्थानांतरण पर तत्काल रोक लगाने की मांग को लेकर शनिवार को उत्तर प्रदेश पंचायत राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष सीपी यादव के नेतृत्व में सफाई कर्मी डीपीआरओ लालजी दूबे से उनके कार्यालय में मिले और ज्ञापन सौंपा। प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि पूरे कोरोना काल में सफाईकर्मियों ने जनता की सेवा कर महत्वपूर्ण योगदान दिया है। लेकिन अब उनको दूर के स्थानों पर स्थानांतरित कर परेशान किया जा रहा है। स्थानांतरण में अनियमितता हुई है। जबकि 300 सफाइकर्मी अन्य विभागों व विकास खंडों से सबद्ध हैं। उनकी एक सूची मंगवाकर उन राजस्व गांवों में तैनात कर दिया जाए, जो राजस्व गांव खाली हैं। डीपीआरओ ने आश्वासन दिया कि स्थानांतरित किए गए कर्मचारियों की सूची पर विचार किया जाएगा। दूसरी सूची बनाकर स्थानांतरण किया जाएगा। समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को निर्देशित किया जाएगा कि जब तक दूसरा आदेश जारी नहीं होता जब तक सफाईकर्मियों को न तो कार्यमुक्त और ना ही परेशान किया जाए। शांति शरण सिंह, नवीन चतुर्वेदी, गुलाब चौरसिया, देवेश कुमार, रामप्रताप, नंदलाल, समरजीत, लक्ष्मण, सुरेश कुमार, विद्रेश, राजाराम, संजय, रमेश, अनिल, महेंद्र, वीरेंद्र वर्मा, अखिलेश यादव, अनिल कुमार, संजय सोनकर थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment