.

.

.

.
.

आज़मगढ़: बना रहे थे लूट की योजना, पहुंच गई पुलिस


असलहों व बाइकों के साथ छह गिरफ्तार, महराजगंज पुलिस को मिली कामयाबी 

आजमगढ़: महाराजगंज थाने की पुलिस ने गुरुवार की देर रात क्षेत्र के खोजापुर-पैकौली मार्ग पर डकैती की योजना बना रहे आधा दर्जन बदमाशों को धर दबोचा। पकड़े गए अपराधियों के कब्जे से पुलिस ने तीन बाइक व दो अवैध असलहे बरामद किए हैं। घेरेबंदी के दौरान दो अन्य बदमाश मौके से भागने में कामयाब रहे।
महाराजगंज थाना प्रभारी गजानंद चौबे अपने सहयोगियों के साथ गुरुवार की रात स्थानीय कस्बे में मौजूद थे इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की खोजापुर के पर कॉलेज जाने वाले कार्य मार्ग पर 78 की संख्या में मौजूद अपराधी क्षेत्र में कहीं डकैती योजना बना रहे हैं सटीक सूचना मिलने पर सक्रिय हुई पुलिस ने देर रात करीब 11:30 बजे बताए गए स्थान पर पहुंच कर वहां मौजूद लोगों की घेरा बंदी शुरू कर दी जिसे देख वहां मौजूद बदमाश पुलिस पर फायर करते हुए भागने लगे इस दौरान आधा दर्जन बदमाश पुलिस के हाथ लगे जबकि दो अन्य झाड़ियों का लाभ उठाते हुए रात के अंधेरे में भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने मौके से तीन बाइक व पकड़े गए बदमाशों की तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 315 बोर के दो तमंचे व कारतूस बरामद किया। पकड़े गए बदमाशों ने जनपद के विभिन्न स्थानों पर लूट की वारदात को अंजाम देने की बात कबूल किया है गिरफ्तार किए गए अपराधियों में कृष्णा उर्फ गुलशन पुत्र वंशबहादुर ग्राम हुसेपुर, रामअचल उर्फ कल्लू यादव पुत्र खदेरू ग्राम हमीरपुर, प्रदीप वर्मा पुत्र स्व. रामचंद्र ग्राम मिश्रपुर, अजीत सिंह पुत्र गुड्डू सिंह ग्राम भैरोदासपुर थाना क्षेत्र महाराजगंज तथा राजनाथ सिंह पुत्र संजय सिंह एवं कौशिक सिंह पुत्र अखिलेश सिंह ग्राम अनिरुद्धपुर थाना अखंडनगर जनपद सुल्तानपुर के निवासी बताए गए हैं। इस मामले में पुलिस को मौके से फरार हुए स्थानीय दशराजपट्टी ग्राम अमन सिंह पुत्र स्व. दुर्गविजय सिंह तथा ग्राम चकनायक निवासी दीपक पुत्र शिवपूजन की तलाश है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment