बेलइसा मंडी में दोनों भाई पहुंचे थे सब्जी खरीदने, बाइक की हैंडिल ट्रक में फंसने के कारण हुआ हादसा
आजमगढ़ : ट्रक की चपेट में आने से सगे भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाल-बाल बच गया। हादसे की भनक लगते ही पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया। मची अफरा-तफरी के बीच चालक ट्रक छोड़कर मौके से भाग निकलने में सफल रहा। रानी की सराय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है। रानी की सराय थाना क्षेत्र के दाउदपुर गांव निवासी सुबेदार के दोनो बेटे मुश्ताक व सज्जाद शुक्रवार को बाइक से सब्जी खरीदने बेलइसा मंडी गए थे। दोपहर में करीब एक बजे अनार लदा ट्रक मंडी में प्रवेश कर रहा था। उसी दौरान मुश्ताक की बाइक की हैंडल ट्रक में फंसी तो दोनों भाई लाचार पड़ गए। मौके पर मौजूद लोगों ने शोर मचाया लेकिन उससे पूर्व ही बाइक पलट गई। जिससे मुश्ताक ट्रक के पहिए कि नीचे आ जाने से कुचल गए। उसकी बेलइसा मंडी गेट पर ही मौत हो गई। हादसे में सज्जाद को मामूली चोटें आईं हैं। पुलिस पहुंची तो मची अफरा-तफरी के बीच ट्रक चालक मौके से फरार हो गया था। एसओ दिलीप कुमार सिह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। ट्रक कब्जे में हैं, उसके नंबर के जरिए चालक को ढूंढ़ लिया जाएगा। मृतक के तीन पुत्र और तीन पुत्रियां हैं।
Blogger Comment
Facebook Comment