बकरीद पर्व पर शहर में साफ-सफाई व मलबा निस्तारण के लिए कर्मियों को हिदायत दी
गोशाला में गोवंश के रख रखाव में उदासीनता न बरती जाए- विकास कुमार
आजमगढ़: नवागत अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने मंगलवार को नगर पालिका पहुंचकर अपना कार्यभार सम्भाल लिया। कार्यभार संभालने के बाद उन्होंने कार्यालय का अवलोकन किया और मातहतों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। हापुड़ जिले के पिलखुआ नगर पालिका से स्थानान्तरित होकर यहां आये श्री कुमार ने कहाकि नगर का विकास उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कर्मचारियों से कहाकि सभी लोग समयबद्ध तरीके से ईमानदारी के साथ अपना काम करें। कर्मचारियों को दिशा-निर्देश देने के बाद उन्होंने शहर के गौशाला का निरीक्षण किया और वहां तैनात कर्मचारियों से कहाकि यहां मौजूद गौवंश को किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिये। श्री कुमार ने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप गौवंश के रखरखाव में किसी तरह की उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। एक दिन बाद बकरीद का पर्व होने की वजह से उन्होंने शहर के साफ-सफाई व मलबा निस्तारण के सम्बन्ध मे कर्मचारियों को आवश्यक हिदायत दी। श्री कुमार ने कहाकि शहर में व्यवस्थित साफ-सफाई की जानी चाहिये। इसके साथ ही वह पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि प्रणीत श्रीवास्तव हनी के साथ पूरे शहर का भ्रमण किये और शहर के इतिहास भूगोल से परिचित हुये। उन्होंने यह भी कहाकि शहर के ऐतिहासिक व धार्मिक स्थलों की प्रतिदिन बेहतर साफ सफाई होनी चाहिये जिससे किसी को भी किसी तरह की दिक्कत न महसूस हो।
Blogger Comment
Facebook Comment