.

.

.

.
.

आज़मगढ़: जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के नतीजे पर बोले प्रत्याशी व नेता..


प्रशासन ने पूरी पारदर्शिता से चुनाव कराया, युवा हैं कुछ अलग करने का प्रयास करेंगे- विजय यादव

मैं किसी से जबरदस्ती तो वोट नहीं ले सकता हूं- संजय निषाद, प्रत्याशी भाजपा

आज़मगढ़: लंबी और जोरदार कवायद के बाद आखिरकार शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद का चुनाव सम्पन्न हो ही गया। परिणाम भी सभी के सामने है । चुनाव से पहले नेताओं और कार्यकर्ताओं के तमाम दावे बीच बीच सामने आते रहे। अब परिणाम आने के बाद किसने क्या कहा यह देखते हैं। नव निर्वाचित हुए सपा के विजय यादव ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने प्रत्याशी बनाकर जो विश्वास जताया था, उसपर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा। नौजवान हूं, इसलिए जिला पंचायत सदस्यों से समन्वय बनाकर कुछ अलग करने का प्रयास करूंगा। प्रदेश के अन्य जिलों में शासन-सत्ता का खौफ तो है लेकिन यहां के जिला प्रशासन ने पूरी पारदर्शिता व शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराया है। वहीं चुनाव हारे भाजपा प्रत्याशी संजय निषाद ने कहा कि चाहे पार्टी का हो या अन्य सभी जिला पंचायत सदस्यों ने अपने मन से मुझे वोट दिया है। जहां तक पार्टी के ही जिला पंचायत सदस्यों के वोट देने की बात है तो मैं किसी से जबरदस्ती तो वोट नहीं ले सकता हूं। इससे अधिक इस चुनाव के संबंध में कुछ नहीं कह सकता हूं। इस शानदार जीत पर सपा नेता व पुर्व विधायक आदिल शेख ने कहा कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव से लेकर पार्टी मुखिया अखिलेश यादव ने हमेशा इस जिले के विकास के लिए सोचा और किया भी। विकास की ही देन है कि छठवीं बार जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर सपा के विजय यादव को भारी मतों से विजय मिली।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment