.

.

.

.
.

आजमगढ़: 98 साल पुरानी है प्रथम नागरिक की कुर्सी, जाने कब कौन काबिज रहा


आजमगढ़ जिला परिषद का गठन 1923 में हुआ, 1995 में शुरू हुआ जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव

आजमगढ: जिस जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए एक बार फिर सदस्यों ने एक युवा नेता का चुनाव करने के लिए वोटिंग की,उस कुर्सी का इतिहास 98 साल पुराना है। आजमगढ़ जिला परिषद का गठन 1923 में हुआ तो जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव 1995 से शुरू हुई। 

जिला परिषद व  जिला पंचायत अध्यक्ष का कार्यकाल

जिला परिषद
-सूरजनाथ सिंह (1923 से 1925 तक)
-कल्पनाथ सिंह (1925 से 1930 तक)
-नरसिंह राव शर्मा (1930 से 1931 तक)
-सूरजनाथ सिंह (1931 से 1932 तक)
-कल्पनाथ सिंह (1932 से 1936 तक)
-नरसिंह राव शर्मा(1936 से 1940 तक)
-जिलाधिकारी (1940 से 1947 तक)
-स्वामी सत्यानंद (1947 से 1952 तक)
-उमराव सिंह (1952 से 1958 तक)
-जिलाधिकारी (1958 से 1961 तक)
-रामकुंवर सिंह(अंतरिम जिला परिषद-1961 से 1963 तक)
-शिवराम राय (अंतरिम जिला परिषद-1963 से 1970 तक)
-जिलाधिकारी (1970 से 1975 तक)
-राममूरत सिंह (1992 से 1993 तक)
-जिलाधिकारी (1993 से 1994 तक)
-रामजनम यादव (1994 से 1995 तक)
-------
अध्यक्ष जिला पंचायत 
-रामजनम यादव-सपा-(1995 से 2000 तक)
-डीएम अरविंद कुमार-(06-07-2000 से 15-07-2000 तक)
-डीएम आरएन त्रिपाठी-(16-07-2000 से 13-08-2000 तक)
-कामेश्वरी देवी-सपा- (2000 से 2001 तक)
-विक्रम बहादुर सिंह-भाजपा (कार्यवाहक-2001 से 2002 तक)
-मीरा आजाद-बसपा (2002 से 2005 तक)
-जिलाधिकारी (2005 से 2006 तक)
-हवलदार यादव-सपा-(2006 से 2011 तक)
-मीरा आजाद-बसपा-(2011 से 2013 तक)
-मीरा यादव-सपा-(2013 से 2015 तक)
-मीरा यादव-सपा(2015 से 2021 तक)

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment