आजमगढ़: वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ जंग जारी है। टीकाकरण को लेकर जनपदवासियाें में काफी उत्साह है। जिसका सकारात्मक परिणाम लगातार दिख रहा था। अब तीसरी लहर से पहले लोगाें की लापरवाही भारी न पड़ जाए। गुरुवार को 4860 लोगों के सैंपल की जांच में मात्र छह कोरोना पाजिटिव मरीज मिले है। जबकि दो मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए गए। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 17,881 पाजिटिव मरीज मिले हैं, जिसमें से अब तक 17,620 मरीज स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किए जा चुके हैं। इस समय 33 सक्रिय केस हैं। अब तक कुल 228 मरीजों की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अब तक कुल 7,91,714 सैंपल में 7,90,616 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है। जिमसें 7,53,516 रिपोर्ट निगेटिव आई है। जबकि अभी 1,097 रिपोर्ट का इंतजार है। वहीं टीकाकरण से प्रति लोगों में अधिक जागरूकता भी आई है। गुरुवार को जिले के 62 बूथों पर 9500 लक्ष्य के सापेक्ष 12,999 लोगों ने टीकाकरण कराया, जो लक्ष्य का 136.83 फीसद है। सीएमओ डा. एके मिश्रा ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर से बचने के लिए दो गज की दूरी और मास्क लगाने के साथ टीकाकरण कराना बहुत ही जरूरी है। टीकाकरण के प्रति जनपवासियों की जागरूकता के कारण पाजिटिव मरीजों की संख्या नहीं के बराबर रह गई है।
Blogger Comment
Facebook Comment