सपा के घाेषित मात्र 04 प्रत्याशी ही जीते, निर्दलियों के नाम रही 06 सीटें
देखें किसने किसे कितने मतों से हराया.....
आजमगढ़: अपने ही गढ़ में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर कब्जा करने के बाद ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में सपा को मुंह की खानी पड़ी। जबकि अध्यक्ष पद पर करारी हार का सामना करने वाली सत्तारूढ़ भाजपा ने जबरदस्त वापसी की है। जिले के 22 विकास खंड के चुनाव में भाजपा 12 सीटों पर जीत के साथ आगे रही। जबकि सपा को जबरदस्त शिकस्त का सामना करना पड़ा। इनके घाेषित मात्र चार प्रत्याशी ही जीत सुनिश्चित कर सके। जबकि छह सीटों पर विजय हासिल करते हुए निर्दल प्रत्याशी दूसरे नंबर पर रहे। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत राजेश कुमार ने शनिवार की देर शाम परिणाम की घाेषणा की। जिसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशियों में रानी की सराय से विपिन सिंह, मुहम्मदपुर से विजय विश्वकर्मा, जहानागंज से रमेश प्रसाद कन्नौजिया, सठियांव से सरिता सिंह, महराजगंज से सुनीता यादव, हरैया से संदीप पटेल, पवई से वरुणकांत यादव, मार्टीनगंज से जसवंत शर्मा उर्फ यशवंत, काेयलसा से पूजा यादव और पल्हना से अनुराग सिंह चुनाव जीत गए। जबकि अजमतगढ़ से भाजपा समर्थित अलका मिश्रा व ब्लाक तरवां से मतानू राम निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। वहीं सपा समर्थित प्रत्याशियों में ब्लाक पल्हनी से प्रमोद यादव, अतरौलिया से चंद्रशेखर यादव, मेंहनगर से शशिकला चुनाव जीतीं तो फूलपुर ब्लाक से अर्चना यादव निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। निर्दल प्रत्याशियों में तहबरपुर से विनीता यादव, मिर्जापुर से फिरती देवी, बिलरियागंज से उर्मिला यादव व अहरौला से शाहिना बानो चुनाव जीतीं। जबकि निर्दल प्रत्याशियों में लालगंज से अमला देवी और ब्लाक ठेकमा से दुर्गावती देवी निर्विरोध निर्वाचित हुई हैं। ब्लाकवार विजेता-उपविजेता (पार्टी) व मत 1-रानी की सराय -विपिन सिंह-(भाजपा)-54 -रुखशाना--(सपा)-37
17-पल्हना -अनुराग सिंह --(भाजपा)-31 -अस्मिता सिंह--(निर्दल)-25
निर्विरोध निर्वाचित ब्लाक प्रमुख 18-अर्चना यादव (सपा)-फूलपुर। 19--अमला देवी (निर्दल)-लालगंज। 20-दुर्गावती देवी (निर्दल)-ठेकमा। 21-अलका मिश्रा-(भाजपा)-अजमतगढ़। 22-मतानू राम-(भाजपा)-तरवां।
Blogger Comment
Facebook Comment