.

.

.

.
.

आज़मगढ़: लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने मैदान में उतरे विधायक


सपा के वरिष्ठ नेता एवं निजामाबाद विधायक आलमबदी ने मुहिम शुरू किया 

बचाव का दूसरा कोई रास्ता नहीं है, कुछ लोग टीका न लगवाने की जिद कर रहे हैं, इसलिए मुझे निकलना पड़ा- आलमबदी

आजमगढ़ : सपा के वरिष्ठ नेता एवं निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र की नुमाइंदगी कर रहे आलमबदी ने कोरोना को हराने के लिए टीकाकरण अभियान को जमीन पर उतारने की मुहिम छेड़ दी है। टीकाकरण की शुरुआत अपने घर से करने के बाद जागरूकता फैलाने के लिए गांव-गांव निकल पड़े हैं। उनके कहने पर डीएम ने निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र में टीकाकरण केंद्र दो स्थानों पर बढ़ा दिया। मुलायम सिंह के वैक्सीन लगवाने और सपा सुप्रीमो अखिलेश के भी टीकाकरण की तरफदारी के बाद विधायक की पहल को इलाके में जबरदस्त सराहना मिली है।
विधायक आलमबदी की इलाके में जबरदस्त पहचान है। उन्होंने पांच बार निजामाबाद विधानसभा क्षेत्र से किस्मत आजमाई तो चार बार जनता ने उन्हें नुमाइंदगी सौंपी। उन्होंने अपने बैनर पर टीकाकरण केंद्र मिर्जापुर ब्लाक अस्पताल, संजरपुर बाजार अस्पताल, तहबरपुर ब्लाक अस्पताल, सरायमीर खरेवां मोड़ अस्पताल, निजामाबाद तहसील के निकट स्थित अस्पतालों का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का दूसरा कोई रास्ता नहीं है। इसे मैं बखूबी समझ चुका हूं, चूंकि कुछ लोग टीका न लगवाने का हठ कर बैठ जा रहे हैं, इसलिए मुझे निकलना पड़ रहा है। मैं अपने इस अभियान को आगे भी जारी रखूंगा। मुझे विश्वास है कि जागरूकता अभियान का असर दूर-दराज के गांवों तक में पहुंचेगा और लोग टीका लगवाएंगे। लोगों से अपील की कि वे और लोगों को भी टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। आगे कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को लेकर आशंका जताई जा रही है कि इसमें बच्चे प्रभावित होंगे। ऐसे में लोगों को पहले से और भी ज्यादा सतर्क होने की जरूरत है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment