.

.

.

.
.

आजमगढ़: मुहम्मदपुर से लेकर बिंद्राबाजार तक सड़क में सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे


एक वर्ष पूर्व मण्डलायुक्त द्वारा किया गया था निरीक्षण, आये दिन गिरकर घायल हो रहे लोग


आजमगढ़: जिले का मुहम्मदपुर से लेकर बिंद्राबाजार मार्ग पिछले 2 वर्षों से अपनी दुर्दशा का आंसू बहा रहा है। ज्ञात हो कि मोहम्मदपुर से लेकर बिंद्राबाजार, नेशनल इंडस्ट्रीज तक सड़कें इतनी खराब हो गई है कि इस पर आवागमन पूर्णतया बाधित हो गया है। आजमगढ़-वाराणसी मार्ग की दुर्दशा देखते ही बनती है, यहां सारे व्यापारी बेरोजगारी की स्थिति में आ गए हैं। ग्राहकों का आवागमन पूर्णतया बाधित हो गया है। सड़कों पर 3 से 4 फुट या इससे ज्यादा तक गड्ढे हो चुके हैं जिससे बरसात के दिनों में पानी भर जाता है और छोटी बड़ी गाड़ियां फंस जाती हैं। आये दिन साइकिल सवार, दोपहिया सवार गड्ढे में गिर कर चोटिल हो जाते हैं लेकिन जिम्मेदार पूरी तरीके से बेखबर बैठे हैं। बता दें कि लगभग 1 वर्ष पूर्व मण्डलायुक्त आजमगढ़ द्वारा इस मार्ग का निरीक्षण किया गया था। उस समय पीडब्ल्यूडी विभाग और एनएचआई दोनों विभागों ने इस मार्ग से अपना अपना पल्ला झाड़ लिया था जिस पर मंडलायुक्त द्वारा जांच बैठा कर कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया गया था, लेकिन 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक यह सिद्ध नही हो पाया कि यह मार्ग किस विभाग के अंतर्गत आता है। इस संदर्भ में बिंद्रा बाजार व मोहम्मदपुर के व्यापारियों से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सड़कों पर विशाल गड्ढे हैं जिससे आने जाने में राहगीरों को काफी समस्याएं हो रही है जिसके चलते राहगीर इस रास्ते से नहीं आना चाहते हैं, हम लोगों की दुकानदारी पूरी तरह बेकार जा रही है और हम लोग भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। अगर मोहम्मदपुर में देखा जाए तो मोहम्मदपुर में जामा मस्जिद के पास, कोहरौरा मोड़, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पास, बिंद्रा बाजार में नहर के पास, अमरावती कंप्यूटर सेंटर के सामने, यूनियन बैंक के सामने, काशी गोमती संयुक्त ग्रामीण बैंक के सामने, राम जानकी मंदिर पोखरे के सामने, गौरी मोड़ के सामने, पहिलेपुर मोड़ पर, नेशनल इंडस्ट्रीज के सामने, गोल्डन फर्नीचर के सामने सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हैं। इधर से गाड़ियों का आवागमन लगभग बंद हो चुका है। मामले का ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रमोद सोनी, राकेश सरोज, अशोक विश्वकर्मा, पवन शर्मा, विनोद शर्मा, घनश्याम सिंह, रेहान, अर्पित, शिव प्रकाश मोदनवाल सहित क्षेत्र के युवा, बुजुर्ग, व्यापारियों, राहगीरों ने संबंधित विभाग तथा सरकार से मांग किया है कि इस मार्ग का जल्द से जल्द से निर्माण कराया जाय, जिससे इस समस्या से जल्द से निदान मिल सके।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment