.

.
.

आज़मगढ़: शरीर को निरोग रखने के लिए प्रतिदिन करें योग एवं व्यायाम: एसपी


पुलिस लाइंस में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस कर्मियों ने किया योगाभ्यास

आजमगढ़: सातवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सोमवार को की सुबह पुलिस लाइंस परिसर में कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए खाकी वर्दी धारियों ने योग अभ्यास किया। योग गुरू देव विजय यादव ने पुलिस कर्मियों को विभिन्न प्रकार के योग आसनों जैसे अनुलोम-विलोम, कपाल भांति, अर्धचक्रसान, बज्रआसन, भुजंग आसन, शशांक आसन, शीतली प्राणायाम आदि आसनों का अभ्यास कराया गया। इस अवसर पर एसपी सुधीर कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने शरीर को निरोग बनाए रखने के लिए समय निकालकर योगाभ्यास व व्यायाम करना चाहिए। योग दिवस के अवसर पर एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ, एसपी यातायात सुधीर जायसवाल, सीओ सदर सिद्धार्थ तोमर, प्रतिसार निरीक्षक प्रमोद दूबे के साथ अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment