.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पशु तस्करों की गाड़ियों को पास कराने वाले दो धराए





अतरौलिया पुलिस ने दो नंबर प्लेट लगी स्कार्पियो भी बरामद किया 

आजमगढ़: अतरौलिया थाने की पुलिस ने वध हेतु बंगाल ले जाए जाने वाले गोवंश लदे ट्रकों को गंतव्य तक पहुंचाने में सहयोग करने वाले स्कार्पियो सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से दो नंबर प्लेट लगे वाहन को कब्जे में लिया है, जिसका उपयोग वह पुलिस को गुमराह करने में करते थे। अतरौलिया थाना अंतर्गत बूढ़नपुर चौकी प्रभारी लालबहादुर बिंद को सूचना मिली कि स्थानीय बाजार स्थित पेट्रोल पंप पर स्कार्पियो सवार दो संदिग्ध युवक मौजूद हैं। उनके वाहन के आगे और पीछे अलग-अलग नंबर प्लेट लगी हैं, जिससे उनके अपराधी होने का संदेह हो रहा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस देख वाहन में सवार दोनों युवक भागने का प्रयास किए लेकिन उन्हें घेरकर पकड़ लिया गया। वाहन सहित दोनों को थाने लाया गया। जहां पूछताछ के दौरान जानकारी मिली की पुलिस को गुमराह करने के लिए उन्होंने वाहन पर अलग-अलग नंबर प्लेट लगाए हैं। वाहन का उपयोग वह वध हेतु बंगाल ले जाए जाने वाले मवेशी लदे ट्रकों को प्रदेश की सीमा से बाहर तक सुरक्षित पहुंचाने का कार्य करते हैं। पकड़े गए आरोपियों में रोहित यादव पुत्र लालबहादुर एवं रामबूझ यादव पुत्र ज्ञानप्रकाश दोनों जौनपुर जिले के शाहगंज थाना अंतर्गत कोहड़ा गांव के निवासी बताए गए हैं। उनके खिलाफ धोखाधड़ी समेत अन्य सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment