.

.

.

.
.

आज़मगढ़: सड़क पर उतरी पुलिस की एंटी रोमियो टीम


महिलाओं एवं लड़कियों से पूछा कहीं कोई समस्या तो नहीं

महिला हेल्प डेस्क का नंबर याद रखने का सुझाव भी दिया

आजमगढ़ : महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं पर रोकथाम के लिए सोमवार को अचानक एंटी रोमियो टीम सड़क पर उतरी। भीड़भाड़ वाले स्थानों पर टीम नजर गड़ाए रही, लेकिन कोई मनचला नहीं मिला। इस दौरान अनावश्यक रूप से खड़े लोगों से रुकने का कारण पूछा तो संतोषजनक जवाब मिलने पर छोड़ दिया। महिलाओं एवं लड़कियों को रोककर आवागमन का कारण पूछने के बाद यह भी जानने का प्रयास किया कि उनके साथ कहीं कोई समस्या तो नहीं आती। उन्हें आत्मरक्षा के तरीके बताए और महिला हेल्प डेस्क का नंबर हमेशा याद रखने का सुझाव भी दिया।
महिला सब इंस्पेक्टर गीता कुमारी के नेतृत्व में निकली टीम क्षेत्र के प्रमुख मंदिरों तथा अन्य भीड़भाड़ वाले इलाके में पहुंची। सम्मो माता मंदिर परिसर में ज्यादा भीड़ देख रुकी तो लोगों को जागरूक करने के साथ बिना मास्क लगाए पहुंचीं महिलाओं को हिदायत भी दी। मंदिर परिसर के आसपास बिना वजह घूम रहे युवाओं से कारण पूछकर वहां से हटने को कहा। महिलाओं से उनकी समस्या पूछने के साथ ही कहा कि आप लोग सभी टोल फ्री नंबरों को याद रखिए। अपना नंबर भी उपलब्ध कराकर कहा कि कहीं भी दिक्कत हो तो तुरंत सूचित करें।टीम में नेहा अवस्थी, आकांक्षा वर्मा आदि भी शामिल थीं।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment