.

.

.

.
.

आज़मगढ़:सपा का चाल चरित्र व चेहरा हमेशा ही दलित विरोधी ही रहा है- अरविंद कुमार


बसपा जिलाध्यक्ष ने विधायकों को लेकर मिथ्या प्रचार, छलावा और सपा की सस्ती लोकप्रियता का हिस्सा भर बताया

यूपी में बीएसपी जनआकांक्षाओं की पार्टी बनकर उभरी है- जिलाध्यक्ष

आजमगढ़: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री बहन कुमारी मायावती जी ने ट्वीट कर स्पष्ट कर दिया है कि घृणित जोड़-तोड, द्वेष व जातिवाद आदि तमाम तरह की संकीर्ण राजनीति मे महारथ रखने वाली समाजवादी पार्टी द्वारा मीडिया के सहारे जो प्रचारित कर रही है कि बीएसपी के कुछ विधायक टूटकर सपा में जा रहे है, वह घोर छलावा है और सपा की सस्ती लोकप्रियता का हिस्साभर है जबकि असल सच्चाई है कि यूपी में बीएसपी जनआकांक्षाओं की पार्टी बनकर उभरी है जो जारी रहेगा। उक्त बातें बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बुधवार को प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहीं।इसके साथ ही बसपा जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने आगे कहा कि बसपा से निष्कासित विधायकों को पहले ही सपा व एक उद्योगपति से मिलीभगत के कारण राज्यसभा के चुनाव में एक दलित के बेटे को हराने के आरोप में पार्टी से निलम्बित किया जा चुका है। सपा अगर इन निलम्बित विधायकों के प्रति थोड़ी भी ईमानदार होती तो अब तक इन्हे अधर में नहीं रखती है क्योंकि इनको यह मालूम है कि बीएसपी के यदि इन विधायकों को लिया तो सपा में बगावत व फूट पड़ेगी। जो बीएसपी में आने को आतुर बैठे है। जिलाध्यक्ष यही नहीं रूके, उन्होंने आगे कहा कि जग जाहिर तौर पर सपा का चाल चरित्र व चेहरा हमेशा ही दलित विरोधी ही रहा है, जिसमें वह थोड़ा भी सुधार के लिए कत्तई तैयार नहीं है। इसी कारण सपा सरकार में बीएसपी सरकार के जनहित के कामों को बंद किया व खासकर भदोही को नया संत रविदास नगर जिला बनाने को भी बदल डाला, जो अतिनिंदनीय है। वैसे बीएसपी के निलम्बित विधायकों से मिलने आदि का मीडिया में प्रचारित करने के लिए किया गया। सपा का यह नया नाटक यूपी में पंचायत चुनाव के बाद अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए की गयी पैतरेबाजी भर है। यूपी में बीएसपी जनआकांक्षाओं की पार्टी बनकर उभरी है जो जारी रहेगा।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment