.

.

.

.
.

आज़मगढ़: मंदिर जमीन मामले में सरकार पर चुप्पी साधने का आरोप लगा आप ने जताया विरोध


 आम आदमी पार्टी ने मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर भाजपा नेताओं के लिए सद्बुद्धि की प्रार्थना की

आजमगढ़: राम मंदिर निर्माण के कथित जमीन घोटाले के विरोध में आम आदमी पार्टी की जिला इकाई ने बुधवार को रैदोपुर स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर भाजपा नेताओं एवं मंदिर निर्माण ट्रस्ट के पदाधिकारियों की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की। इस मौके पर उत्तर प्रदेश व्यापार प्रकोष्ठ के सचिव उमेश सिंह ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए पूरे देश के हिंदुओं ने अपने खून पसीने कमाई का जो पैसा दान किया है उसे लोग लूट रहे हैं। आम आदमी पार्टी उस लूट का पुरजोर विरोध करेगी। आज उसी संबंध में देश की जनता की आस्था को सम्मान पहुंचाने एवं घोटाले बाजों को सजा दिलाने के लिए मंदिर में हनुमान चालीसा पाठ कर प्रार्थना की गई। इंजीनियर सुनील कुमार यादव ने कहा कि आम आदमी पार्टी का जन्म ही घोटाले बाजों को उजागर करने के लिए हुआ है। हम देश के हिंदू की आस्था को ठेस नहीं पहुंचने देंगे। जब तक घोटाले बाजों को सजा नहीं मिल जाती तब तक हम संघर्ष करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि कुछ भाजपा समर्थित गुंडे प्रदेश प्रभारी संजय सिंह जी के आवास पर हमला किए थे वह काफी निंदनीय है। पुलिस उन्हें तत्काल पकड़ कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जय प्रकाश सिंह जिला महासचिव आरटीआई सेल, इसरार अहमद जिला महासचिव, विजय यादव, उमेश यादव, नगेंद्र कुमार यादव, रामबचन यादव, प्रशान्त चौहान, नागेन्द्र, अन्नू राय, तनवीर रिजवी, रामरूप यादव आदि लोग मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment