जहानागंज क्षेत्र के मोहिद्दीनपुर गांव का मामला, ग्रामीणों के विरोध पर भाग गए दबंग
चुनाव में दबंगई नहीं हो पाएगी, तहरीर की जांच कर होगी कार्रवाई : थानाध्यक्ष
आजमगढ़ : ब्लाक प्रमुख चुनाव में सफलता के लिए धन के साथ ही अब बल का प्रयोग भी शुरू हो गया है। जहानागंज ब्लाक का प्रमुख बनने का सपना पाले लोग कहीं धन का प्रलोभन दे रहे हैं, तो कहीं बल का प्रयोग भी शुरू कर दिए हैं। इसकी बानगी क्षेत्र के बड़हलगंज द्वितीय (मोहिद्दीनपुर) गांव में शुक्रवार को देखने को मिली जब क्षेत्र पंचायत सदस्य मैनुल के घर सुबह साढ़े दस बजे दर्जन भर असलहाधारी पहुंच गए और साथ चलने के लिए दबाव बनाने लगे। उसे उठाकर ले जाने की कोशिश भी की गई, लेकिन शोर मचाने पर जब ग्रामीणों ने घेरेबंदी शुरू की तो वह लोग भाग खड़े हुए। लेकिन जाते-जाते परिणाम भुगतने की धमकी भी दे डाली। उसके बाद मैनुल ने इंस्पेक्टर संदीप यादव से पूरी घटना का जिक्र करते हुए तहरीर दी। उधर घटना की जानकारी के बाद ब्लाक प्रमुख पद के दूसरे दावेदार के पक्ष के लोगों ने भी थाने में डेरा डाल दिया और कार्रवाई की मांग करने लगे। इस बाबत इंस्पेक्टर संदीप यादव का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है, उसके बाद मुकदमा लिखकर कार्रवाई की जाएगी।
Blogger Comment
Facebook Comment