.

.

.

.
.

आज़मगढ़: एमबीए की प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति के विरोध में डॉक्टर देंगे सामूहिक त्यागपत्र


राजनीतिज्ञों एवं ब्यूरोक्रेसी के द्वारा चिकित्सा संवर्ग पर अनावश्यक एवं अव्यवहारिक प्रयोग किये जा रहे हैं- प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ

आजमगढ़: प्रदेश सरकार द्वारा एमबीए डिग्री धारकों को चिकित्सा संवर्ग में प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति के विरोध में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ ने बैठक कर सशर्त सामूहिक त्यागपत्र देने का मन बनाया है। मंगलवार को मंडलीय जिला चिकित्सालय में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ आजमगढ़ की आपात बैठक हुई। जिसमें वक्ताओं ने कहाकि चिकित्सक का कार्य मानव जीवन को बचाने का है जो अत्यंत महत्वपूर्ण एवं संवेदनशील कार्य है। इस कार्य के लिए चिकित्सक को विशेषज्ञता प्राप्त करनी होती है, इसका मूल्यांकन कोई चिकित्सक संवर्ग का अधिकारी ही कर सकता है। राजनीतिज्ञों एवं ब्यूरोक्रेसी के द्वारा चिकित्सा संवर्ग पर अनावश्यक एवं अव्यवहारिक प्रयोग किये जा रहे हैं जो लगातार असफल हो रहे हैं। इस तरह के नीतिगत फैसले लेते समय चिकित्सक संवर्ग से कोई सलाह नहीं ली जाती है। आज इस संवर्ग की हालत ऐसी बना दी गई है कि कोई भी विशेषज्ञ चिकित्सक संवर्ग को ज्वाइन नहीं करना चाहता है और जो लोग कार्य कर भी रहे हैं वह भी स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति लेना चाहते हैं। वक्ताओं ने कहाकि कोविड-19 महामारी से सबक लेते हुए सरकार और ब्यूरोक्रेसी के लोगों को आत्म अवलोकन करना चाहिए और ऐसा कार्य करना चाहिए जिससे विशेषज्ञ चिकित्सक इस संवर्ग की ओर आकर्षित हों और भयमुक्त होकर पूरी ऊर्जा के साथ मरीजों को अपनी सेवा दे सकें।
बैठक में डॉ. विनय सिंह यादव उपाध्यक्ष केंद्रीय कार्यकारिणी, डॉ. राजनाथ सचिव जनपद आजमगढ़. डॉ. धनंजय पांडेय मंडलीय सचिव आजमगढ़, डॉ. आरएस मौर्य, डॉक्टर देवानंद यादव, डॉ. अच्युतानंद राय, डा. अर्पित अग्रवाल, डॉ. निर्मल कुमार सिंह, डॉक्टर पूनम कुमारी, डॉक्टर शिव आरती यादव, डा. एके शाह, डॉक्टर आरके कुशवाहा, कैप्टन डॉ. मनीष तिवारी, डॉ. अशोक कुमार, डॉ. शैलेश कुमार, डॉ. राकेश कुमार, डॉक्टर देवेंद्र कुमार, डा. आरएस मौर्य, डॉ. विमलेश कुमार, डा. मोहम्मद अजहर सिद्दीकी, डॉक्टर सत्य प्रकाश गौतम, डॉ. राम केवल सहित कई अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment