.

.

.

.
.

आज़मगढ़: भारत विकास परिषद इलीट शाखा ने फलदार पौधों का किया रोपण



बोतलों में ऑक्सीजन ना खरीदना पड़े इसकी व्यवस्था हमें आज ही से करनी पड़ेगी- भारत विकास परिषद इलीट शाखा

आज़मगढ़: 'कड़ी धूप में जलते पाव, पेड़ होते तो मिलती छांव 
सांसे हो रही है कम आओ पेड़ लगाएं हम'
इन्हीं मन्त्र के साथ आज भारत विकास परिषद इलीट शाखा द्वारा मूसेपुर स्थित बगीचे में फलदार 15 पौधों का रोपण किया गया जिसमे आम ,जामुन ,अमरूद , नाशपाती व कुछ फूलों के पौधे भी थे । बीते दिनों जिस प्रकार हमने ऑक्सीजन की मारामारी को झेला है वैसे ही हमारी आने वाली पीढ़ी ऑक्सीजन के लिए परेशान ना हो ,बोतलों में ऑक्सीजन ना खरीदना पड़े इसकी व्यवस्था हमें आज ही से करनी पड़ेगी । कार्यक्रम को सफल बनाने में महिलाओं की बड़ी भागीदारी रही , युवाओं ने भी कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया स्वयं ही गड्ढे खोदकर पौधे लगाए व उन्हें पानी डालकर सीचा गया ।सभी लोगों को जलपान कराकर कार्यक्रम का समापन हुआ उपस्थित लोगों मे मुख्य रूप से पूर्व प्रा० अध्यक्ष अशोक कुमार अग्रवाल, वर्तमान अध्यक्ष रमेश अग्रवाल ,सचिव पंकज अग्रवाल कोषाध्यक्ष गिरिराज सिंघल, रवि भूषण गर्ग, राजेश अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, पर्यावरण प्रमुख प्रकल्प रितेश गोयल, पंकज अग्रवाल , मुकेश बरनवाल,अरविंद अग्रवाल, शिवम गर्ग , महिला संयोजिका शिखा अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, पूजा अग्रवाल ,अनू गर्ग ,सुमन अग्रवाल, डिंपल अग्रवाल एवं प्रिय बंदिता बरनवाल आदि उपस्थित थे!

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment