.

.

.

.
.

आजमगढ़: पूर्व ग्राम प्रधान व पूर्व महा प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज


कोरोना टीकाकरण टीम एवं लेखपाल का विरोध करने पर एसडीएम सगड़ी ने की कार्रवाई

आजमगढ़: उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार के निर्देश पर रौनापार थाना क्षेत्र के बैजाबारी गांव निवासी पूर्व प्रधान हरिकेश यादव, पूर्व महा प्रधान सूर्यभान यादव पुत्रगढ़ राम कुंवर यादव के विरुद्ध 188, 269, 270, 506 आईपीसी महामारी अधिनियम और 15 संक्रमण अधिनियम 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 का मुकदमा वादी स्थानीय लेखपाल सुभाष राम ने दर्ज कराया है।
बताते चलें कि उपजिलाधिकारी सगड़ी गौरव कुमार टीम के साथ 7 जून को बैजाबारी गांव में कोविड-19 का टीका लगवाने गए थे। जहां पर इन दोनों द्वारा टीम का विरोध किया गया और लेखपाल के साथ दुर्व्यवहार करने का भी आरोप लगा था। आरोप है कि वहां एक बरक्षा का समारोह भी चल रहा था जिसमें कोविड-19 का उल्लंघन पाया गया था। जिस पर उप जिलाधिकारी ने लेखपाल से मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। लेखपाल की तहरीर पर रौनापार थाने में इन दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment