.

.

.

.
.

आज़मगढ़: डाक्टरों की सुरक्षा को लेकर आईएमए ने डीएम को सौंपा ज्ञापन



चिकित्सकों द्वारा बांह पर काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन दिवस मनाया गया

आजमगढ़: देश को कोरोना से मुक्त कराने के लिए डाक्टर अपनी शत् प्रतिशत सेवा दे रहे, इसके बावजूद डाक्टरों की सुरक्षा व उनके ऊपर हो रहे हमलों को अनदेखा किया जा जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसको लेकर शुक्रवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) ने आईएमए भवन पर उपस्थित हो अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। साथ ही डाक्टरों पर आए दिन हो रहे हमलों को रोकने के लिए एक ठोस व्यवस्था व डाक्टरों को सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग को लेकर आईएमए को एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से भारत सरकार के प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा। आईएमए के विरोध प्रदर्शन को संबोधित करते हुए अध्यक्ष डा. डीपी राय ने कहा कि डाक्टरों की सुरक्षा व उनके ऊपर हो रहे हमलों को अनदेखा किये जाने के विरोध में देशभर में विरोध प्रदर्शन दिवस मनाया जा रहा है। कहा कि आईएमए अपने उन सभी 724 योद्धाओं को श्रद्धांजलि देता है, जिन्होंने कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान अपनी शहादत दी है। हमारे डॉक्टर समर्पण भाव से स्वास्थ्य सेवा देते आ रहे हैं और कई डॉक्टर संक्रमित भी हो चुके हैं, यही नहीं कई डाक्टर तो अपनी जान गवां चुके हैं। आईएमए सचिव डा. खालिद ने कहाकि पिछले दो सप्ताह के अंदर असम, बिहार, पश्चिम बंगाल, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और कई अन्य जगहों पर डॉक्टरों पर हिंसा की कई घटनाएं हो चुकी हैं। कई डॉक्टर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। महिला डॉक्टरों के साथ भी गाली-गलौच और हिंसक घटनाएं हुई हैं। वक्ताओं ने कहा कि जब तक हमारी ये सभी मांगें पूरी नहीं हो जातीं, हमारा आंदोलन जारी रहेगा। प्रतिनिधिमंडल में डा.एहतेशाम, डा. जावेद अख्तर, डा. फुरकान अहमद,डा. दानिश, डा.वाहिद अली,डा. जफर तारिक,डा. जोरार अहमद,डा. खुर्शीद अहमद,डा. शहाबुद्दीन,डा. स्वास्ति सिंह, डा. आमिर आलम, डा. सुभाष सिंह, डा. आरआर यादव, डा अब्दुल्लाह आदि शामिल रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment