.

.

.

.
.

आज़मगढ़: भारत रक्षा दल ने नाला सफाई और टूटी पटियों की समस्या पर एसडीएम को पत्रक सौंपा


संगठन ने नगर पालिका प्रशासन पर उदासीनता का आरोप भी लगाया


आजमगढ़: नगर पालिका प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए भारत रक्षा दल के कोर कमेटी सदस्य मुहम्मद अफजल के नेतृत्व में उपजिलाधिकारी सदर को पत्रक सौंपा गया। जिसमे आरोप है कि वर्तमान में नाला-नाली की सफाई नहीं हो रही है और नाली की पटिया टूटने से आमजन को काफी दिक्क्तों का सामना करना पड़ रहा है, भारत ने पत्रक सौंपकर मानसून आने के पूर्व ही उक्त समस्या से निजात दिलाने की मांग उठायी है।सौंपे गए शिकायती पत्र में भारद के कोर कमेटी के सदस्य मुहम्मद अफजल ने कहा कि कटरा त्रिमुहानी से मुहल्ला-गुरूटोला एकतखापुल तक जो नाला बना है काफी दिनों से पटा पड़ा हुआ है। उक्त क्षेत्र घनी आबादी में है नाला का पानी आमजन के लिए परेशानियों का सबब बना हुआ है। उक्त विषय को लेकर कई बार शिकायती पत्र दिया गया लेकिन उदासीनता के चलते आज तक समस्या का निस्तारण नहीं किया गया। आरोप है कि अभी हाल ही में कुछ घंटे की बारिश ने मुहल्ले में नाली के गंदे पानी का जमाव हो गया, लोगों के घरों में गंदा पानी घुस गया। अफजल ने कहा कि वर्तमान में संक्रमण का दौर है, इस विषय को गंभीरता से लेते हुए मामले का प्राथमिकता के साथ निस्तारण कराया जाय। साथ ही अफजल ने बताया कि मुहल्ले में प्रवेश द्वार पर ही जो बड़ा पटिया रखा गया था व वह टूट कर लटका पड़ा है जिसके चलते आये दिन दुर्घटनाएं हो रही है। उक्त मामले का सप्ताहभर के अंदर निस्तारण नहीं हुआ तो भारद मुखर होने को बाध्य होगा। जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासक की होगी। इस मौके पर डा तारिख, इप्पी, फहीम अहमद, एहतेशाम शिब्ली, शाहिद, अबरार, रसमणि, अबिदा, मोहम्मद अबुशाद, मोहम्मद खालिद, नूरजहां आदि मौजूद रहे।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment