.

.

.

.
.

आज़मगढ़: अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर योग गुरुओं को किया गया सम्मानित




अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन आजमगढ़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय योग शिविर संपन्न हुआ

आज़मगढ़: 21 जून 2021 को अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन आजमगढ़ द्वारा आयोजित दो दिवसीय शिविर का समापन संपन्न हुआ । अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर संस्था द्वारा योग गुरु श्री आनंद दुबे जी एवं श्री विनय कुमार अग्रवाल को माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट करते हुए सम्मानित किया गया । आज प्रातः शिविर का शुभारंभ श्रीमती लता अग्रवाल, प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन उत्तर प्रदेश द्वारा मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया तत्पश्चात योग प्रशिक्षक श्री अनंत दुबे जी द्वारा तरह-तरह की योगासन विद्या से उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया । संस्था के अध्यक्ष श्री संजय अग्रवाल ने बताया कि आज पूरा भारत अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रंग में रंग गया है जिसे निरंतर प्रतिदिन योग के साथ दिन की शुरुआत किया जाना ही स्वास्थ्य हित में है। अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश संरक्षक श्री सुदर्शन दास अग्रवाल ने योग प्रशिक्षण हेतु आयोजित दो दिवसीय शिविर की सराहना करते हुए कहा कि अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन की जिला इकाई द्वारा समाज हित में किए जा रहे कार्य से राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व बहुत ही प्रसन्न है जिसका उदाहरण है कि आज आजमगढ़ को प्रदेश स्तर पर कई महत्वपूर्ण पद प्राप्त है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संस्था के महामंत्री पंकज अग्रवाल द्वारा बताया गया कि समाज सेवा के क्षेत्र में बहुत जल्द ही संस्था द्वारा रक्तदान शिविर एवं आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की मदद तथा अन्य समाज हित का कार्य करने पर सहमति बन चुकी है जिसे जल्द ही पूरा किया जाएगा ।आज के कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त विश्वकर्मा द्वारा किया गया। उपस्थित लोगों में छाया अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, नमीता अग्रवाल, मीता अग्रवाल, रश्मि अग्रवाल, रेखा अग्रवाल, गीता अग्रवाल, रेनू अग्रवाल, रुचि अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, चंदन अग्रवाल, श्याम अग्रवाल, संतोष अग्रवाल, गगन अग्रवाल, आनंद अग्रवाल, अमृत अग्रवाल, नितेश अग्रवाल, विनय अग्रवाल, शौर्य अग्रवाल, एवं पतंजलि युवा भारत संस्था से सत्यम, जयप्रकाश, बिंदु जी, लवटू जी, अशोक जी, शैलेश जी, बृजेश जी, राजेंद्र जी आदि लोग मौजूद थे ।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment