.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पंचायत उपचुनाव में रिक्त पदों के लिए मतगणना जारी


19 ब्लॉक मुख्यालयों पर जारी है मतगणना,चार परिणामों की घोषणा हुई

सठियांव के ग्रामसभा बम्हौर की जनता ने सास के बाद बहू को क्षेत्र पंचायत सदस्य चुना

आजमगढ़: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद विभिन्न कारणों से रिक्त हुए 451 पदों के लिए 12 जून को उप चुनाव के बाद सोमवार को जिले के 19 ब्लाक मुख्यालयों पर सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू हो गई है। सीसीटीवी कैमरे की नजर में हो रही मतगणना में चार परिणामों की घोषणा हो गई है। बिलरियागंज ब्लाक देवड़ा दामोदरपुर ग्रामसभा से प्रदीप यादव 664 मत पाकर विजई हुए। अवनीश प्रजापति 547 मत पाकर उपविजेता रहे। 18 मतपत्र अवैध मिले। जबकि बिलरियागंज ब्लाक की ही ग्राम पंचायत बस्ती उरगपट्टी से धरमदेई उर्फ धर्मदेई 610 मत पाकर विजेता रहीं। महेंद्र प्रताप 454 मत पाकर उपविजेता रहे। आठ मतपत्र अवैध मिले। उधर, ब्लाक सठियांव के ग्रामसभा बम्हौर की जनता ने सास के बाद बहू को क्षेत्र पंचायत सदस्य चुना है। 342 मत पाकर रेखा विजेता रहीं। 214 मत पाकर बिंदू दूसरे, 197 मत पाकर उर्मिला तीसरे और 166 मत पाकर पूनम देवी चौथे स्थान पर रहीं। बम्हौर में अनुसूचित जाति महिला सीट पर क्षेत्र पंचायत सदस्य के पद पर भगवानी देवी चुनाव जीतीं थीं। मतगणना के चार दिन बाद उनका निधन हो गया था। जिसके चलते उप चुनाव हुआ। इसी प्रकार ब्लाक ठेकमा की क्षेत्र पंचायत सदस्य सीट से संगीता सोनकर 326 मत पाकर विजयी हुईं। जबकि उनके निकटम प्रतिद्वंद्वी माया देवी को 211 मत मिले।



जिले में ग्राम प्रधान के 10, क्षेत्र पंचायत सदस्य के आठ और सदस्य ग्राम पंचायत पद के 8993 रिक्त पदों के लिए चुनाप होना था, लेकिन नामांकन वापसी व पर्चा खारिज होने की प्रक्रिया के बाद प्रधान पद के तीन व बीडीसी पद के एक और सदस्य ग्राम पंचायत पद के 8388 पदों पर निर्विरोध चुनाव के बाद ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के सात-सात और ग्राम पंचायत सदस्य पद के 437 सहित कुल 451 पदों के लिए चुनाव हुआ है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment