.

.

.

.
.

आज़मगढ़: पुलिया की रेलिंग से टकराई बस, 35 मजदूर घायल


कप्तानगंज से बिलासपुर जाते समय बउआपार में हुआ हादसा

चालक को झपकी लगना बना कारण, सात की हालत गंभीर

आजमगढ़ : बरदह थाना क्षेत्र के बउवापार गांव के समीप सोमवार को सुबह सड़क पुलिया की रेलिंग से निजी बस के टकरा जाने से उस पर सवार ईंट-भट्ठा मजदूर घायल हो गए। मजदूरों की संख्या 35 बताई गई है। घायलों में सात की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। सभी मजदूर छत्तीसगढ़ प्रांत के बिलासपुर जिले के निवासी हैं।उस समय कप्तानगंज क्षेत्र से बस में सवार होकर अपने घर जा रहे थे। रास्ते में चालक को झपकी आने के कारण बस अनियंत्रित होने लगी तो वह कूद गया और बस रेलिंग पर चढ़ गई।पुलिस के अनुसार मजदूर कप्तानगंज क्षेत्र में एक भट्ठे पर सभी काम करते थे। बारिश का मौसम शुरू होने के कारण काम बंद हो गया तो उन्हें घर भेजने के लिए मालिक ने इलाहाबाद से बस मंगवाई।आजमगढ़ पार करने के बाद चालक टीपू खान को नींद आ गई, जिससे हादसा हो गया। बस में कुल 48 लोग सवार थे। उधर घटना की सूचना मिलने पर भट्ठा मालिक के करीबी बबलू राय व एक अन्य ने ठेकमा स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर घायलों की मदद की। प्राथमिक उपचार के बाद सभी को वापस ले गए।
दुर्घटना के शिकार भट्ठा मजदूर यहां पर आठ माह से काम कर रहे थे। जिला अस्पताल में बिलासपुर जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के सोम गांव निवासी बीरबल पटेल (27) पुत्र राधा राम, कसडोल थाना क्षेत्र सिनौधा गांव निवासी शैल कुमार (23) पुत्र प्रभु राम, लवन थाना क्षेत्र के भालू कोन्हा गांव निवासी त्रिभुवन (22) पुत्र रोहित, मस्तूरी थाना क्षेत्र के सोन गांव निवासी पूरी बाई (25) पत्नी मेला राम, मस्तूरी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव निवासी रमेश पटेल (31) पुत्र तेज राम, लक्ष्मी (25) पत्नी रमेश पटेल,मस्तूरी थाना क्षेत्र के सोन गांव निवासी विमल (30) पुत्र साध राम को भर्ती कराया गया है।

Share on Google Plus

रिपोर्ट आज़मगढ़ लाइव

आजमगढ़ लाइव-जीवंत खबरों का आइना ... आजमगढ़ , मऊ , बलिया की ताज़ा ख़बरें।
    Blogger Comment
    Facebook Comment